ETV Bharat / state

मार्च में त्योहारों का मेला, महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली, रंग पंचमी का उल्लास, जानिए तारीख, महत्व और इतिहास - 30 मार्च रंगपंचमी

March Festivals 2024 मार्च का महीना इस बार त्योहारों का महीना बनकर आया है. मार्च के महीने में 6 से ज्यादा बड़े त्योहार इस बार आ रहे हैं. त्योहारों की शुरुआत 8 मार्च को महाशिवरात्री से होने जा रही है.

March Festivals 2024
त्योहारों का महीना मार्च
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 1, 2024, 6:21 PM IST

रायपुर: मार्च के महीने में इस बार त्योहारों की रौनक रहने वाली है. त्योहारों की शुरुआत 8 मार्च को महाशिवरात्रि से होगी. 10 मार्च को फाल्गुन अमावस्या के दिन लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए दान और पुण्य करेंगे. 12 मार्च को फुलेरा दूज का त्योहार मनाया जाएगा. फुलेरा दूज के दिन भगवान कृष्ण के साथ भक्त फूलों की होली खेलेंगे. मान्यता है कि ब्रज में इस दिन श्री कृष्ण फूलों से होली खेलते थे. 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन के अगले दिन 25 मार्च को होली मनाई जाएगी.

8 मार्च महाशिवरात्रि का त्योहार: महाशिवरात्रि फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन आता है. 2024 में महाशिवरात्रि आठ मार्च को मनाया जाएगा. शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की पूजा की जाती है. मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन जो भी भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा करता है उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं.

10 मार्च फाल्गुन अमावस्या: पितरों की आत्मा की शांति के लिए 10 मार्च को फाल्गुन अमावस्या मनाया जाएगा. पितरों की आत्मा की शांति के लिए इस दिन का बड़ा महत्व है. फाल्गुन अमावस्या के दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान के बाद दान पुण्य करते हैं.

12 मार्च फुलेरा दूजा: मान्यता है कि फुलेरा दूज के दिन भगवान कृष्ण ने फूलों की होली ब्रज में खेली थी. ब्रज में इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम के साथ लोग मनाते हैं.

15 मार्च स्कंद षष्ठी का व्रत: 15 मार्च को भक्त स्कंद षष्ठी का व्रत रखते हैं. स्कंद षष्ठी के दिन भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय की पूजा की जाती है. मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से व्रत का पालन करता है उसके सभी मनोरथ पूरे होते हैं.

22 मार्च प्रदोष व्रत: भगवान शिव की पूजा के लिए प्रदोष का व्रत किया जाता है. प्रदोष का व्रत हर त्रयोदशी की तिथि पर मनाया जाता है.

24 मार्च होलिका दहन: 24 मार्च यानि फाल्गुन महीने की पूर्णिमा की रात को होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन के अगले दिन 25 मार्च को होली की त्योहार है.

25 मार्च होली: मार्च महीने में सबसे बड़ा त्योहार होली का है. 25 मार्च को होली खेली जाएगी. होली से दस दिन पहले ही ब्रज और मथुरा में होली की शुरुआत हो जाती है.

30 मार्च को रंगपंचमी: होली से ज्यादा भव्य और आकर्षक होली के पांचवे दिन मनाए जाने वाले रंगपंचमी के त्योहार का होता है.

रमजान के महीने की भी होगी शुरुआत: मार्च के महीने में वैसे तो कई व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं लेकिन इसी महीने में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भी आयोजन किया जाता है. महिला दिवस के आयोजन के पीछे महिला शक्ति को सम्मान देना है. मार्च के महीने में ही रमजान की शुरुआत भी हो रही है. माना जा रहा है कि इस बार 11 मार्च से रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो जाएगी.

WATCH: फैंस ने रजनीकांत के टेंपल में सेलिब्रेट किया पोंगल, देखें झलक
असम: कामरूप जिले में मनाया जा रहा है पांच दिनों का चंदुबी त्योहार
तुलसी विवाह पर गन्ना का महत्व, आज से सभी शुभ कार्य शुरू

रायपुर: मार्च के महीने में इस बार त्योहारों की रौनक रहने वाली है. त्योहारों की शुरुआत 8 मार्च को महाशिवरात्रि से होगी. 10 मार्च को फाल्गुन अमावस्या के दिन लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए दान और पुण्य करेंगे. 12 मार्च को फुलेरा दूज का त्योहार मनाया जाएगा. फुलेरा दूज के दिन भगवान कृष्ण के साथ भक्त फूलों की होली खेलेंगे. मान्यता है कि ब्रज में इस दिन श्री कृष्ण फूलों से होली खेलते थे. 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन के अगले दिन 25 मार्च को होली मनाई जाएगी.

8 मार्च महाशिवरात्रि का त्योहार: महाशिवरात्रि फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन आता है. 2024 में महाशिवरात्रि आठ मार्च को मनाया जाएगा. शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की पूजा की जाती है. मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन जो भी भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा करता है उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं.

10 मार्च फाल्गुन अमावस्या: पितरों की आत्मा की शांति के लिए 10 मार्च को फाल्गुन अमावस्या मनाया जाएगा. पितरों की आत्मा की शांति के लिए इस दिन का बड़ा महत्व है. फाल्गुन अमावस्या के दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान के बाद दान पुण्य करते हैं.

12 मार्च फुलेरा दूजा: मान्यता है कि फुलेरा दूज के दिन भगवान कृष्ण ने फूलों की होली ब्रज में खेली थी. ब्रज में इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम के साथ लोग मनाते हैं.

15 मार्च स्कंद षष्ठी का व्रत: 15 मार्च को भक्त स्कंद षष्ठी का व्रत रखते हैं. स्कंद षष्ठी के दिन भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय की पूजा की जाती है. मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से व्रत का पालन करता है उसके सभी मनोरथ पूरे होते हैं.

22 मार्च प्रदोष व्रत: भगवान शिव की पूजा के लिए प्रदोष का व्रत किया जाता है. प्रदोष का व्रत हर त्रयोदशी की तिथि पर मनाया जाता है.

24 मार्च होलिका दहन: 24 मार्च यानि फाल्गुन महीने की पूर्णिमा की रात को होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन के अगले दिन 25 मार्च को होली की त्योहार है.

25 मार्च होली: मार्च महीने में सबसे बड़ा त्योहार होली का है. 25 मार्च को होली खेली जाएगी. होली से दस दिन पहले ही ब्रज और मथुरा में होली की शुरुआत हो जाती है.

30 मार्च को रंगपंचमी: होली से ज्यादा भव्य और आकर्षक होली के पांचवे दिन मनाए जाने वाले रंगपंचमी के त्योहार का होता है.

रमजान के महीने की भी होगी शुरुआत: मार्च के महीने में वैसे तो कई व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं लेकिन इसी महीने में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भी आयोजन किया जाता है. महिला दिवस के आयोजन के पीछे महिला शक्ति को सम्मान देना है. मार्च के महीने में ही रमजान की शुरुआत भी हो रही है. माना जा रहा है कि इस बार 11 मार्च से रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो जाएगी.

WATCH: फैंस ने रजनीकांत के टेंपल में सेलिब्रेट किया पोंगल, देखें झलक
असम: कामरूप जिले में मनाया जा रहा है पांच दिनों का चंदुबी त्योहार
तुलसी विवाह पर गन्ना का महत्व, आज से सभी शुभ कार्य शुरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.