रायपुर : रायपुर पुलिस ने मंगलवार को सिंथेटिक ड्रग्स केस में दिल्ली, कसोली और मनाली जैसे जगह पर रेड मारी है. पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है, इनमें से एक आरोपी नाइजीरिया निवासी है. पकड़े गए आरोपीयो के कब्जे से पुलिस ने 124 ग्राम एमडीएम ड्रग्स बरामद की है, जिसकी बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपए है.
सिंथेटिक ड्रग्स पेडलर्स को किया गिरफ्तार : रायपुर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि "सिंथेटिक ड्रग्स ट्रेल केस में पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के कसोल और मनाली सहित दिल्ली में कार्रवाई की है. दिल्ली के उत्तम नगर थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने रेड मारी है. जहां से पुलिस ने 3 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. एमडीएम ड्रग्स के मुख्य तस्कर नाइजीरिया निवासी मिस्टर इनोसेंट ओलोचुकु हैं. दूसरा आरोपी अमनदीप सिंह छाबड़ा हिमाचल प्रदेश का निवासी हैं. तीसरा आरोपी अशोक यादव जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ का रहने वाला है.
छापेमार कार्रवाई के दौरान पकड़े गए 3 आरोपी में हिमाचल प्रदेश से अमन सिंह छाबड़ा और अशोक यादव को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही ड्रग्स पेडलर हैं. दिल्ली से नाइजीरियन निवासी मिस्टर इनोसेंट ओलोचुकू को गिरफ्तार किया गया है, जो कि नाइजीरिया के लागोस स्टेट के एपे सिटी का रहने वाला है. इससे पहले इस तरह के मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. : संतोष कुमार सिंह, SSP, रायपुर
नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई जारी : पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में धारा 21 बी नारकोटिक एक्ट 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है. इसके पहले रायपुर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब तक इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नशे के खिलाफ निजात अभियान चला रही पुलिस : रायपुर पुलिस पिछले कई महीनों से नशे के खिलाफ निजात अभियान चला रही है. इसमें जिले के सभी थाना प्रभारी, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. नारकोटिक एक्ट के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम भी बनाई गई है. इसके साथ ही नशे का सामान बिक्री करने वाले और सप्लाई करने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई रायपुर पुलिस कर रही है.