ETV Bharat / state

पीलीभीत में बड़ा हादसा; ट्रैक्टर ट्रॉली पर गिरा हाईटेंशन तार, 19 लोग झुलसे - Major accident in Pilibhit - MAJOR ACCIDENT IN PILIBHIT

पीलीभीत में शुक्रवार को बिजली का हाईटेंशन तार टूटकर ट्रैक्टर ट्रॉली पर गिर गया. इससे ट्रॉली पर सवार 19 लोग झुलस गए. सभी का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 6:12 PM IST

पीलीभीत: जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. बिजली की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर ट्रैक्टर ट्रॉली पर जा गिरा, जिससे ट्रॉली पर सवार 19 लोग झुलस गए. इसके बाद मौके पर चीख-पुकार और हड़कंप मच गया. घटना के बाद पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

मामला अमरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां, शुक्रवार को रसूला फरदिया गांव के रहे वाले करीब 20 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर भरा पचपेड़ा गांव में उर्स में शामिल होने जा रहे थे. ट्रैक्टर ट्रॉली जैसे ही भुड़ा कैमोर गांव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली पास से ही गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. इस दौरान लाइन का तार टूटकर ट्रैक्टर ट्राली पर जा गिरा. घटना के दौरान मौके पर हड़कंप मच गया.

हादसे के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने मामले की सूचना बिजली विभाग को देते हुए सप्लाई कटवाई. इस दौरान अमरिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा दिया गया. मामले पर जानकारी देते हुए अमरिया थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने बताया हादसे की जानकारी लगी थी. घायल लोगों को उपचार के लिए भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Noodles खाने से 6 साल के बच्चे की मौत, परिवार के पांच सदस्यों की बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती - Deadly Noodles

पीलीभीत: जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. बिजली की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर ट्रैक्टर ट्रॉली पर जा गिरा, जिससे ट्रॉली पर सवार 19 लोग झुलस गए. इसके बाद मौके पर चीख-पुकार और हड़कंप मच गया. घटना के बाद पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

मामला अमरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां, शुक्रवार को रसूला फरदिया गांव के रहे वाले करीब 20 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर भरा पचपेड़ा गांव में उर्स में शामिल होने जा रहे थे. ट्रैक्टर ट्रॉली जैसे ही भुड़ा कैमोर गांव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली पास से ही गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. इस दौरान लाइन का तार टूटकर ट्रैक्टर ट्राली पर जा गिरा. घटना के दौरान मौके पर हड़कंप मच गया.

हादसे के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने मामले की सूचना बिजली विभाग को देते हुए सप्लाई कटवाई. इस दौरान अमरिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा दिया गया. मामले पर जानकारी देते हुए अमरिया थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने बताया हादसे की जानकारी लगी थी. घायल लोगों को उपचार के लिए भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Noodles खाने से 6 साल के बच्चे की मौत, परिवार के पांच सदस्यों की बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती - Deadly Noodles

ये भी पढ़ें: चालक को नींद आने पर पेड़ से टकराई मजदूरों से भरी डीसीएम, 3 की मौत, 33 लोग घायल - pilibhit accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.