ETV Bharat / state

कौशांबी में बड़ा हादसा; नेशनल हाईवे पर कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 3 की मौत, 4 घायल

Accident in Kaushambi: हादसा कोखराज थाना क्षेत्र के काशिया नेशनल हाइवे पर हुआ. मनौरी कस्बे से बरात फतेहपुर के हथगांव गई थी. शादी समारोह सम्पन होने के बाद सुबह 3 बजे बराती मनौरी लौट रहे थे. जैसे ही कार काशिया गांव के पास पहुंची वैसे ही हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 12:47 PM IST

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कैसे हुआ था हादसा.

कौशांबी: यूपी के कौशांबी जिले में नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हो गए. हादसा बरात से लौट रही कार के खड़े ट्रक में टक्कर लगने से हुआ. सूचना के बाद पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज मंझनपुर में भर्ती कराया है. कार फतेहपुर से बरात में शामिल होकर वापस मनौरी लौट रही थी.

हादसा कोखराज थाना क्षेत्र के काशिया नेशनल हाइवे पर हुआ. मनौरी कस्बे में रहने वाले दीपक की बरात फतेहपुर के हथगांव गई थी. शादी समारोह सम्पन होने के बाद सुबह 3 बजे बराती मनौरी लौट रहे थे. जैसे ही कार काशिया गांव के पास पहुंची वैसे ही हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई.

हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार 3 वर्षीय दिव्यांशी, 52 वर्षीय इरेन्द्र कुमार और 35 वर्षीय राजकुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, 4 बराती गंभीर रूप से घायल हो गए. एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने हादसे की सूचना परिवार और पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद 3 घायलों को प्रयागराज एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. एक घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा देने का आदेश दिया है.

प्रत्यक्षदर्शी उमा सोनी ने बताया कि भोर 3 बजे जयमाल कार्यक्रम के बाद हम लोग 3 अलग-अलग गाड़ियों से मनौरी के लिए लौट रहे थे. दो गाड़ियां मनौरी पहुंच गईं. हमारी गाड़ी का ड्राइवर शराब पी कर गाड़ी चला रहा थी. जिसके चलते हादसा हो गया. जिससे 3 लोगों की मौत हो गई.

सीओ सिराथू ने बताया कि ट्रक खराब हो गया था, जिसके चलते वह रस्ते में खड़ा था. बरात से लौट रही कार का चालक नींद के कारण ट्रक से भिड़ गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर बड़ा हादसा; लखीमपुर खीरी में रोडवेज बस ने ई-रिक्शे को रौंदा, पांच की मौत

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कैसे हुआ था हादसा.

कौशांबी: यूपी के कौशांबी जिले में नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हो गए. हादसा बरात से लौट रही कार के खड़े ट्रक में टक्कर लगने से हुआ. सूचना के बाद पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज मंझनपुर में भर्ती कराया है. कार फतेहपुर से बरात में शामिल होकर वापस मनौरी लौट रही थी.

हादसा कोखराज थाना क्षेत्र के काशिया नेशनल हाइवे पर हुआ. मनौरी कस्बे में रहने वाले दीपक की बरात फतेहपुर के हथगांव गई थी. शादी समारोह सम्पन होने के बाद सुबह 3 बजे बराती मनौरी लौट रहे थे. जैसे ही कार काशिया गांव के पास पहुंची वैसे ही हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई.

हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार 3 वर्षीय दिव्यांशी, 52 वर्षीय इरेन्द्र कुमार और 35 वर्षीय राजकुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, 4 बराती गंभीर रूप से घायल हो गए. एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने हादसे की सूचना परिवार और पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद 3 घायलों को प्रयागराज एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. एक घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा देने का आदेश दिया है.

प्रत्यक्षदर्शी उमा सोनी ने बताया कि भोर 3 बजे जयमाल कार्यक्रम के बाद हम लोग 3 अलग-अलग गाड़ियों से मनौरी के लिए लौट रहे थे. दो गाड़ियां मनौरी पहुंच गईं. हमारी गाड़ी का ड्राइवर शराब पी कर गाड़ी चला रहा थी. जिसके चलते हादसा हो गया. जिससे 3 लोगों की मौत हो गई.

सीओ सिराथू ने बताया कि ट्रक खराब हो गया था, जिसके चलते वह रस्ते में खड़ा था. बरात से लौट रही कार का चालक नींद के कारण ट्रक से भिड़ गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर बड़ा हादसा; लखीमपुर खीरी में रोडवेज बस ने ई-रिक्शे को रौंदा, पांच की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.