ETV Bharat / state

बलौदाबाजार सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, मजदूर की दर्दनाक मौत, हंगामे के बाद हुआ समझौता - Major accident in Balodabazar - MAJOR ACCIDENT IN BALODABAZAR

Balodabazar cement factory बलौदाबाजार के सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर की हादसे में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि लापरवाही के कारण मजदूर की मौत हुई है.वहीं कंपनी और परिजनों के बीच समझौता हो गया है.Uproar after laborer death

Balodabazar cement factory
बलौदाबाजार सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 20, 2024, 2:52 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 3:09 PM IST

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार के निजी सीमेंट प्लांट में हादसा हो गया.जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की मौत हो जाने के बाद प्लांट में काम करने वाले मजदूर और मृतक के परिजनों ने हंगामा कर दिया. प्लांट के मजदूर उचित मुआवजे की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठ गए.आखिरकार पुलिस ने बीच बचाव के बाद कंपनी प्रबंधन और परिवार के बीच में समझौता कराया.इसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरु की है.

मजदूर की दर्दनाक मौत, हंगामे के बाद हुआ समझौता (ETV Bharat Chhattisgarh)


दो दिन पहले ही काम पर आया था मजदूर : बलौदाबाजार के ग्राम रिसदा में सीमेंट प्लांट है.जिसमें दो दिन पहले ही पोषण यादव नाम का मजदूर काम करने आया था. परिजनों का आरोप है कि मजदूर जब प्लांट के अंदर काम कर रहा था तो जमा हुआ बायक्लोन मजदूर के सिर पर गिरा.जिससे उसे गंभीर चोट आई.चोट आने के बाद दूसरे श्रमिकों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया.जहां उसकी मौत हो गई. मौत होने के बाद प्लांट में काम करने वाले मजदूरों ने परिजनों के साथ हंगामा कर दिया.

''प्लांट के अंदर हादसा हुआ है.सिर पर भारी सामान गिरने से चोट आई.जिससे उसकी मौत हो गई.कंपनी ने 40 साल मुआवजा, क्रिया कर्म के लिए 1 लाख नकद , मुझको माइंस में नौकरी के साथ भाई के ईएआईसी पेंशन देने की बात कही है. '' - ईश्वर यादव, मृतक का भाई


पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई : इस बारे में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय कुमार झा ने बताया कि घटना सोमवार की रात 11 बजे की हैं. एक मजदूर की मौत हुई हैं, मजदूर का नाम पोषण यादव ग्राम सोनाडीह का रहने वाला था, वह अपने परिवार के साथ ग्राम सोनाडीह में रहता था.मृतक की बॉडी को बलौदाबाजार जिला अस्पताल लाया गया हैं. फिलहाल पुलिस जांच कर रही हैं.पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी.

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सलाह, कहा- "आगे भी उनके लिए खुले हैं दरवाजे" - Vishnudeo Sai advised Bhupesh
छत्तीसगढ़ में सुगम एप से रजिस्ट्री होगी आसान, रजिस्ट्री ऑफिस आए बिना संपत्ति की होगी Registry - Sugam App
21 अगस्त को बस्तर बंद, आरक्षण में कोटा के विरोध में आदिवासी समाज - Bharat Bandh on 21st August

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार के निजी सीमेंट प्लांट में हादसा हो गया.जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की मौत हो जाने के बाद प्लांट में काम करने वाले मजदूर और मृतक के परिजनों ने हंगामा कर दिया. प्लांट के मजदूर उचित मुआवजे की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठ गए.आखिरकार पुलिस ने बीच बचाव के बाद कंपनी प्रबंधन और परिवार के बीच में समझौता कराया.इसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरु की है.

मजदूर की दर्दनाक मौत, हंगामे के बाद हुआ समझौता (ETV Bharat Chhattisgarh)


दो दिन पहले ही काम पर आया था मजदूर : बलौदाबाजार के ग्राम रिसदा में सीमेंट प्लांट है.जिसमें दो दिन पहले ही पोषण यादव नाम का मजदूर काम करने आया था. परिजनों का आरोप है कि मजदूर जब प्लांट के अंदर काम कर रहा था तो जमा हुआ बायक्लोन मजदूर के सिर पर गिरा.जिससे उसे गंभीर चोट आई.चोट आने के बाद दूसरे श्रमिकों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया.जहां उसकी मौत हो गई. मौत होने के बाद प्लांट में काम करने वाले मजदूरों ने परिजनों के साथ हंगामा कर दिया.

''प्लांट के अंदर हादसा हुआ है.सिर पर भारी सामान गिरने से चोट आई.जिससे उसकी मौत हो गई.कंपनी ने 40 साल मुआवजा, क्रिया कर्म के लिए 1 लाख नकद , मुझको माइंस में नौकरी के साथ भाई के ईएआईसी पेंशन देने की बात कही है. '' - ईश्वर यादव, मृतक का भाई


पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई : इस बारे में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय कुमार झा ने बताया कि घटना सोमवार की रात 11 बजे की हैं. एक मजदूर की मौत हुई हैं, मजदूर का नाम पोषण यादव ग्राम सोनाडीह का रहने वाला था, वह अपने परिवार के साथ ग्राम सोनाडीह में रहता था.मृतक की बॉडी को बलौदाबाजार जिला अस्पताल लाया गया हैं. फिलहाल पुलिस जांच कर रही हैं.पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी.

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सलाह, कहा- "आगे भी उनके लिए खुले हैं दरवाजे" - Vishnudeo Sai advised Bhupesh
छत्तीसगढ़ में सुगम एप से रजिस्ट्री होगी आसान, रजिस्ट्री ऑफिस आए बिना संपत्ति की होगी Registry - Sugam App
21 अगस्त को बस्तर बंद, आरक्षण में कोटा के विरोध में आदिवासी समाज - Bharat Bandh on 21st August
Last Updated : Aug 20, 2024, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.