ETV Bharat / state

धनबाद के मैथन और पंचेत डैम से छोड़ा जा रहा पानी, पश्चिम बंगाल को किया गया अलर्ट - Heavy Rain in Jharkhand

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 17, 2024, 4:29 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 5:46 PM IST

Heavy Rain in Dhanbad. झारखंड में लगातार हो रही बारिश ने सभी नदियों और डैम का जलस्तर बढ़ा दिया है. धनबाद के पंचेत और मैथन डैम से पानी छोड़ा जा रहा है.

maithon-and-panchet-dam-opened-amid-rain-west-bengal-alerted-dhanbad
डैम का अद्भुत नजारा (ईटीवी भारत)

धनबाद: झारखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. राज्य में ज्यादातर नदियां उफान पर हैं. डैम में पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया है. धनबाद के मैथन और पंचेत डैम में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिससे मैथन के आसपास तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सतर्क रहने को कहा गया है.

जानकारी देते संवाददाता संतोष (ईटीवी भारत)

भारी बारिश ने झारखंड के सभी जिलों में जनजीवन को प्रभावित किया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से तिलैया और कोडरमा डैम में जलस्तर में इजाफा हुआ है. जिसके कारण मैथन और पंचेत डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया है. मैथन डैम के आठ और पंचेत डैम के 6 फाटक खोले गए हैं. निचले इलाकों जैसे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, वर्धमान और आस-पास के लोगों को सतर्क किया गया.

इस मुद्दे पर डीवीसी कार्यपालक निदेशक एवं परियोजना प्रधान अंजनी कुमार दुबे से बात की. उन्होंने बताया कि तिलैया और कोडरमा से अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण पंचेत और मैथन डैम में क्षमता से अधिक पानी हो गया है. मैथन में 495 आरएलडी क्रॉस कर गया है और पंचेत में 425 आरएलडी क्रॉस कर गया है. हालत को देखते हुए मैथन डैम से एक लाख अस्सी हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है. साथ ही पंचेत डैम से एक लाख सत्तर हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया रहा है.दोनों डैम से टोटल ढाई लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है. बंगाल के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है.

मैथन डैम और पंचेत डैम में फाटक खोले जाने के कारण पर्यटक खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. मैथन और पंचेत डैम के मनमोहक दृश्य को देखने तथा अपने कैमरे में कैद करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

रांची का गेतलसूद डैम (ईटीवी भारत)

वहीं भारी बारिश की वजह से रांची के गेतलसूद डैम का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. जलस्तर में वृद्धि की वजह से डैम के दो गेट सोमवार रात से ही खोल दिए गये हैं. डैम के दो रेडियल गेट नo. 4 और 5 रात्रि 12.00 बजे से ही खोला गया है.

ये भी पढ़ें- पलामू में तीनों दिनों से नॉनस्टॉप भारी बारिश, जानिए कब थमेगी बरसात - Rainy Season in Palamu

झारखंड में भारी बारिश, खतरनाक स्तर से ऊपर पहुंचा खरकई-स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर, सरयू राय ने लिया जायजा - Heavy Rain In Jharkhand

रामगढ़ में लगातार बारिश से भैरवी और दामोदर नदी में उफान, छिन्नमस्तिका मंदिर के पास पहुंचा पानी - Continuous Rain

धनबाद: झारखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. राज्य में ज्यादातर नदियां उफान पर हैं. डैम में पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया है. धनबाद के मैथन और पंचेत डैम में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिससे मैथन के आसपास तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सतर्क रहने को कहा गया है.

जानकारी देते संवाददाता संतोष (ईटीवी भारत)

भारी बारिश ने झारखंड के सभी जिलों में जनजीवन को प्रभावित किया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से तिलैया और कोडरमा डैम में जलस्तर में इजाफा हुआ है. जिसके कारण मैथन और पंचेत डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया है. मैथन डैम के आठ और पंचेत डैम के 6 फाटक खोले गए हैं. निचले इलाकों जैसे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, वर्धमान और आस-पास के लोगों को सतर्क किया गया.

इस मुद्दे पर डीवीसी कार्यपालक निदेशक एवं परियोजना प्रधान अंजनी कुमार दुबे से बात की. उन्होंने बताया कि तिलैया और कोडरमा से अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण पंचेत और मैथन डैम में क्षमता से अधिक पानी हो गया है. मैथन में 495 आरएलडी क्रॉस कर गया है और पंचेत में 425 आरएलडी क्रॉस कर गया है. हालत को देखते हुए मैथन डैम से एक लाख अस्सी हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है. साथ ही पंचेत डैम से एक लाख सत्तर हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया रहा है.दोनों डैम से टोटल ढाई लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है. बंगाल के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है.

मैथन डैम और पंचेत डैम में फाटक खोले जाने के कारण पर्यटक खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. मैथन और पंचेत डैम के मनमोहक दृश्य को देखने तथा अपने कैमरे में कैद करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

रांची का गेतलसूद डैम (ईटीवी भारत)

वहीं भारी बारिश की वजह से रांची के गेतलसूद डैम का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. जलस्तर में वृद्धि की वजह से डैम के दो गेट सोमवार रात से ही खोल दिए गये हैं. डैम के दो रेडियल गेट नo. 4 और 5 रात्रि 12.00 बजे से ही खोला गया है.

ये भी पढ़ें- पलामू में तीनों दिनों से नॉनस्टॉप भारी बारिश, जानिए कब थमेगी बरसात - Rainy Season in Palamu

झारखंड में भारी बारिश, खतरनाक स्तर से ऊपर पहुंचा खरकई-स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर, सरयू राय ने लिया जायजा - Heavy Rain In Jharkhand

रामगढ़ में लगातार बारिश से भैरवी और दामोदर नदी में उफान, छिन्नमस्तिका मंदिर के पास पहुंचा पानी - Continuous Rain

Last Updated : Sep 17, 2024, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.