ETV Bharat / state

मैथिली को मिलेगा शास्त्रीय भाषा का दर्जा? बिहार सरकार ने केंद्र से किया अनुरोध - NITISH KUMAR GOVERNMENT

नीतीश सरकार ने मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की मांग कर केंद्र को प्रस्ताव भेजा है. यह जानकारी सांसद संजय झा ने दी.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 19, 2024, 10:34 PM IST

पटना: बिहार की मैथिली भाषा को अब जल्द ही शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिल सकता है. बिहार सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार के पास इसको लेकर अनुरोध भेजा है. जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा की सूची में शामिल करने का अनुरोध केंद्र सरकार के पास भेज दिया है.

मैथिली को मिलेगा शास्त्रीय भाषा का दर्जा?:संजय झा ने आगे लिखा कि इसके लिए सभी मिथिलावासियों की ओर से मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. हमें विश्वास है कि मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने से न सिर्फ इसके संरक्षण एवं संवर्धन के प्रयासों को बल मिलेगा और हमारे मिथिला और बिहार की भाषाई विरासत का सम्मान होगा.

बिहार सरकार ने अनुरोध केंद्र सरकार के पास भेजा: संजय झा ने लिखा है कि बल्कि मैथिली भाषा के प्राचीन ग्रंथों में निहित गहन ज्ञान से दुनिया को अवगत भी कराया जा सकेगा. पिछले महीने नई दिल्ली में परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी स्थाई संसदीय समिति की बैठक के दौरान मैंने संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों से भी इस संबंध में बात की थी.

राज्यसभा सांसद संजय झा
राज्यसभा सांसद संजय झा (ETV Bharat)

मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में है शामिल: मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग लगातार हो रही थी. 22 दिसंबर 2003 को अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने मैथिली को अष्टम अनुसूची में शामिल कर मिथिलांचल के लोगों को बड़ा तोहफा दिया था.

जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा
जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा (ETV Bharat)

मैथिली बोली जाने वाले जिला: बता दें कि बिहार के डेढ़ दर्जन जिलों में मैथिली बोली जाती है. दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार, किशनगंज, शिवहर, वैशाली, भागलपुर, बांका, मधेपुरा, अररिया में मैथिली बोली जाती है.

ये भी पढ़ें

JDU सांसद ने की मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की मांग, केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिलेंगे संजय झा

NOON ROTI Maithili Web Series : मैथिली भाषा में बनी पहली वेब सीरीज 'नून रोटी' का प्रीमियर, परिवार के साथ देख सकने का दावा

MP ने दरभंगा आकाशवाणी केंद्र से सभी कार्यक्रमों का प्रसारण मैथिली में कराने की मांग की

मिथिला में मैथिली के लिए विद्यापति सेवा संस्थान चलाएगा विशेष अभियान, जनगणना में मैथिली भाषा दर्ज कराने की पहल

पटना: बिहार की मैथिली भाषा को अब जल्द ही शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिल सकता है. बिहार सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार के पास इसको लेकर अनुरोध भेजा है. जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा की सूची में शामिल करने का अनुरोध केंद्र सरकार के पास भेज दिया है.

मैथिली को मिलेगा शास्त्रीय भाषा का दर्जा?:संजय झा ने आगे लिखा कि इसके लिए सभी मिथिलावासियों की ओर से मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. हमें विश्वास है कि मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने से न सिर्फ इसके संरक्षण एवं संवर्धन के प्रयासों को बल मिलेगा और हमारे मिथिला और बिहार की भाषाई विरासत का सम्मान होगा.

बिहार सरकार ने अनुरोध केंद्र सरकार के पास भेजा: संजय झा ने लिखा है कि बल्कि मैथिली भाषा के प्राचीन ग्रंथों में निहित गहन ज्ञान से दुनिया को अवगत भी कराया जा सकेगा. पिछले महीने नई दिल्ली में परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी स्थाई संसदीय समिति की बैठक के दौरान मैंने संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों से भी इस संबंध में बात की थी.

राज्यसभा सांसद संजय झा
राज्यसभा सांसद संजय झा (ETV Bharat)

मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में है शामिल: मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग लगातार हो रही थी. 22 दिसंबर 2003 को अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने मैथिली को अष्टम अनुसूची में शामिल कर मिथिलांचल के लोगों को बड़ा तोहफा दिया था.

जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा
जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा (ETV Bharat)

मैथिली बोली जाने वाले जिला: बता दें कि बिहार के डेढ़ दर्जन जिलों में मैथिली बोली जाती है. दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार, किशनगंज, शिवहर, वैशाली, भागलपुर, बांका, मधेपुरा, अररिया में मैथिली बोली जाती है.

ये भी पढ़ें

JDU सांसद ने की मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की मांग, केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिलेंगे संजय झा

NOON ROTI Maithili Web Series : मैथिली भाषा में बनी पहली वेब सीरीज 'नून रोटी' का प्रीमियर, परिवार के साथ देख सकने का दावा

MP ने दरभंगा आकाशवाणी केंद्र से सभी कार्यक्रमों का प्रसारण मैथिली में कराने की मांग की

मिथिला में मैथिली के लिए विद्यापति सेवा संस्थान चलाएगा विशेष अभियान, जनगणना में मैथिली भाषा दर्ज कराने की पहल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.