मैनपुरी : युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से योगी सरकार हर जिले में रोजगार मेले का आयोजन करा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को मैनपुरी के विधानसभा करहल क्षेत्र में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले का शुभारंभ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया. मेले में 42 कंपनियों ने अपने स्टाल किया. इन स्टालों पर बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं की कतारें देखने को मिलीं. इस दौरान डिप्टी सीएम छात्र एवं छात्राओं को लैपटॉप एवं स्मार्टफोन बांटे. साथ ही बेरोजगार युवाओं को नियुक्त पत्र भी वितरण किए.
रोजगार मेले के मंच से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पूर्व में समाजवादी पार्टी की सरकार ने प्रदेश का लूटने का काम किया. गुंडागर्दी चरम पर थी. व्यापारी और महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं. जबसे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी गुंडागर्दी का खात्मा हो चुका है. प्रदेश का प्रत्येक नागरिक आज अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर भी तंज कसे.
डिप्टी सीएम ने कहा कि आज हमारा देश तरक्की कर रहा है. कांग्रेस कार्यकाल में देश निचले पायदान पर था. मोदी सरकार में देश का नाम दुनिया में हो रहा है.
रोजगार मेले के समापन के बाद डिप्टी सीएम मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान डिप्टी सीएम ने उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की.