सरगुजा: देशभर के साथ सरगुजा के मैनपाट में भी कृष्ण जन्माष्टमी काफी धूमधाम से मनाई गई. मैनपाट में यादव कुल के आराध्य देव भगवान श्री कृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यादव समाज के युवा और बुजुर्ग इस शोभायात्रा में शामिल हुए. जय यादव जय माधव के जयकारे से पूरा मैनपाट गूंजने लगा.
जन्माष्टमी पर यादव समाज ने निकाली शोभा यात्रा: यादव समाज की शोभायात्रा नर्मदापुर से सपनादर राधा कृष्ण मंदिर तक निकाली गई. जिसमें सरगुजा सर्व यादव समाज के लोग शामिल हुए. इस अवसर पर राधा कृष्ण की खुबसूरत झांकी देखकर लोग खूब झूमते हुए नजर आए. युवाओं ने बाइक में रैली निकाली. इस मौके पर कई बड़ी गाड़ियों का भी हुजूम नजर आया.
यादव बंधुओं की शोभायात्रा मथुरा, वृंदावन से चली आ रही है. भगवान कृष्ण का जन्मदिन हर साल इसी तरह मनाया जा रहा है. आगे नई पीढ़ी को भी ये संदेश दे रहे हैं. कृष्ण जन्माष्टमी को भव्य रूप से मनाने यादव समाज एक हुआ है. - जमुना यादव, स्थानीय, यादव समाज
कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव को लेकर यादव समाज की तरफ से शोभायात्रा निकाली गई. पूजा अर्चना के साथ हांडी फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन है. मैनपाट के सभी यादव समाज के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए. - देवनारायण यादव
आराध्य देव भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव है. पूरा यादव समाज एक होकर जन्मोत्सव मना रहे हैं. यादव परिवार एक साथ मिलकर प्रभु का जन्मोत्सव मना रहा है. जो हिंदू समाज से हट गए हैं हम कोशिश कर रहे हैं कि वो फिर से हिंदुत्व को फैलाए और भगवान कृष्ण का स्मरण करें. - नागेश्वर यादव, जिला अध्यक्ष, सर्व यादव समाज
जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम: रात 12 बजे भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें भोजपुरी के कलाकार सहित क्षेत्रिय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. दही हांडी का आयोजन किया गया. यादव समाज के इस आयोजन में प्रशासन की टीम भी मुस्तैद रही.