पीलीभीतः भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पीलीभीत पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर कांग्रेस रही. इसके साथ ही राम मंदिर का आधार बनाकर एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने की अपील की. आइए जानते हैं प्रधानमंत्री की 10 बड़ी बातें.
- कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन कोरोना के महासंकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां और वैक्सीन भेजी.
- जब नीयत सही होती है, हौसले बुलंद होते हैं, तो नतीजे भी सही मिलते हैं.
- सपा, बसपा और कांग्रेस के 14 साल में जितने रुपये गन्ना किसानों को मिले थे, उससे ज्यादा रुपये योगी सरकार दे चुकी है.
- इंडी गठबंधन ने शक्ति को खत्म करने की सौगंध खाई है। आज देश में जिस शक्ति की पूजा हो रही है, उस शक्ति का कांग्रेस ने घोर अपमान किया है.
- इंडी गठबंधन वालों को राम मंदिर के निर्माण से पहले भी नफरत थी और आज भी नफरत है. अयोध्या में मंदिर न बने इसके लिए कांग्रेस ने लाख कोशिश की.
- कांग्रेस आमंत्रण को ठुकरा कर भगवान राम का अपमान किया और जो नेता प्राण प्रतिष्ठा में गए, उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया.
- तुष्टिकरण के दलदल में कांग्रेस इतना डूब गई है कि उससे कभी बाहर नहीं निकल सकती.
- कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है, वो कांग्रेस का नहीं, बल्कि मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र लगता है.
- समाजवादी पार्टी आज जिस कांग्रेस के साथ खड़ी है, उस कांग्रेस ने 1984 में हमारे सिख साथियों के साथ क्या किया था, वो कोई भूल नहीं सकता.
- कांग्रेस और उसके इंडी गठबंधन को देश की महान विभूतियों का अपमान करने में भी संकोच नहीं होता। कांग्रेस या समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आज तक कभी स्टैच्यू आफ यूनिटी पर नहीं गए हैं.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने राम मंदिर का आमंत्रण ठुकरा प्रभु राम का अपमान किया