जयपुर : शिक्षक और एसआई भर्ती परीक्षा के बाद अब प्राध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 में भी डमी अभ्यर्थी बैठाने के खेल का एसओजी ने खुलासा किया है. खुद की जगह डमी अभ्यर्थी बैठाने के मामले में एसओजी ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्राध्यापक भर्ती-2022 में अपनी जगह डमी अभ्यर्थी बैठाने के मामले में एसओजी ने सांचौर के लाछीवाड़ निवासी सुखराम विश्नोई (27) को गिरफ्तार किया है.
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी की अजमेर यूनिट में प्राध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 में डमी अभ्यर्थी बैठाने के मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है. अनुसंधान के दौरान सामने आया कि सुखराम विश्नोई ने प्राध्यापक इतिहास (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा - 2022 के लिए आवेदन किया था. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में सुखराम विश्नोई ने अपने नाम से जारी प्रवेश पत्र में लगी फोटो को एडिट कर खुद की जगह डमी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठाया दिया था. इस मामले में अब एसओजी ने आरोपी सुखराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - SOG राईका को लेकर पहुंची RPSC कार्यालय, कटारा के समय हुई परीक्षाओं की फाइलों की हो रही जांच - Paper Leak Case
वहीं, इससे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से द्वितीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान विषय के पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा को एसओजी सोमवार को अजमेर लेकर पहुंची. वहां कटारा से मौका तस्दीक करवाने के साथ ही एएसआई परीक्षा से संबंधित दस्तावेज भी एसओजी खंगाल रही है. साथ ही परीक्षा से संबंधित अन्य अधिकारियों और कार्मिकों से भी पूछताछ की जा रही है. दरअसल, आयोग के सदस्य रहे रामूराम राईका की गिरफ्तारी के बाद राईका ने एसआई भर्ती का पेपर बाबूलाल कटारा से ही लेना बताया.