ETV Bharat / state

क्विज शो में मैहर के नौजवान ने जीते लाखों, एक सवाल ने लगाया जीत पर ब्रेक, जाने वो मुश्किल प्रश्न - SWAPNA CHATURVEDI KBC HOT SEAT - SWAPNA CHATURVEDI KBC HOT SEAT

मैहर के रहने वाले स्वप्न चतुर्वेदी ने एक निजी चैनल के क्विज शो में 6 लाख 40 हजार रुपये जीत लिये. गुरुवार को प्रसारित हुए शो में उन्होंने 11 सवालों का सही जवाब दिया लेकिन 12वें प्रश्न का उत्तर नहीं मालूम होने पर गेम क्विट कर दिया. स्वप्न आईपीएस बनना चाहते हैं इसके लिए वे यूपीएसी की तैयारी कर रहे हैं.

MAIHAR YOUTH BECOMES KBC WINNER
क्विज शो में जीत के बाद स्वप्न चतुर्वेदी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 10:16 PM IST

मैहर: एक निजी चैनल के क्विज शो में मैहर जिले के एक युवक ने 6 लाख 40 हजार रुपये जीत लिये. युवक ने 11 सवालों के सही जवाब दिये, लेकिन 12वें सवाल में फंस गये और उनको खेल बीच में छोड़ना पड़ा. शो में धनराशि जीतने वाले स्वप्न चतुर्वेदी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. स्वप्न यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बनना चाहते हैं.

11 सवालों का जवाब देकर जीते 6 लाख 40 हजार

मैहर जिले के अमरपाटन के रहने वाले स्वप्न चतुर्वेदी को इस क्विज शो में भाग लेने का मौका मिला था. वे शानदार ढंग से खेलते हुए अपने गेम को 12 वे प्रश्न तक ले गए. हालांकि इसके लिए लाइफ लाइन का भी इस्तेमाल किया. गेम में अभी तक 6 लाख 40 हजार जीत चुके स्वप्न के लिए लिए 12वां सवाल 12 लाख 50 हजार का था. लेकिन उन्हें इस सवाल का उत्तर नहीं मालूम होने पर 6 लाख 40 हजार से ही संतोष करना पड़ा.

SWAPNA CHATURVEDI WON 6 LAKH IN KBC
स्वप्न चतुर्वेदी अपने परिवार के साथ (ETV Bharat)

किस सवाल पर क्विट किया गेम

एक बड़ी धनराशि जीतने की तरफ बढ़ रहे स्वप्न को 12वें सवाल पर गेम को क्विट करना पड़ा. जिस प्रश्न ने स्वप्न के गेम पर ब्रेक लगा दिया, वह सवाल था- वृत्र नामक राक्षस को मारने के कारण हिंदू ग्रंथों में किस भगवान को 'वृत्रहन्' भी कहा जाता है?. इसके ऑप्शन थे-

A: भगवान शिव
B: भगवान वरुण
C: भगवान अग्नि
D: भगवान इंद्र

इसका सही जवाब नहीं पता होने के कारण स्वप्न ने गेम क्विट करना ज्यादा उचित समझा और उन्होंने खेल छोड़ दिया. नियमानुसार सही जवाब नहीं मालूम होने पर गेम छोड़ने के बाद प्रतिभागी को एक ऑप्शन को टिक करना होता है. स्वप्न चतुर्वेदी ने आप्शन A चुना, जोकि गलत था. इसकी सही जवाब, ऑप्शन D है. स्वप्न के पिता का नाम सतीश चतुर्वेदी है, वे पेशे से वकील हैं. उनकी मां हाउस वाइफ हैं. स्वप्न आईपीएस बन कर देश की सेवा करना चाहते हैं. इसके लिए वह यूपीएससी की तैयारी में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें:

ट्राइबल मैन ने 8 साल की मजदूरी से खरीदा मोबाइल, अमिताभ ने इंप्रेस हो दिया 50 लाख इनाम

50 लाख जीतने के बाद भी सपनों की उड़ान है बाकी, अब अधिकारी बनने की ठानी

याराना फिल्म का भी हुआ जिक्र

स्वप्न चतुर्वेदी ने गेम खेलते समय अमिताभ बच्चन को बताया कि, उन्हें उनकी फिल्म 'याराना' बहुत पसंद है. वह अभी तक इसे 500 बार देख चुके हैं. यह सुन अमिताभ बच्चन हैरान होकर बोले- एक मूवी को 500 बार देखा? तब स्वप्न ने कहा वह तो अमिताभ के कुछ डायलॉग को बार-बार देख सकते हैं. फिर उन्होंने याराना फिल्म के उस सीन का जिक्र किया, जिसमें एक टीचर अमिताभ के किरदार को हिंदी सिखाने आती है. लेकिन अमिताभ उन्हें 'कच्चा पापड़ पक्का पापड़' में उलझा देते हैं.

मैहर: एक निजी चैनल के क्विज शो में मैहर जिले के एक युवक ने 6 लाख 40 हजार रुपये जीत लिये. युवक ने 11 सवालों के सही जवाब दिये, लेकिन 12वें सवाल में फंस गये और उनको खेल बीच में छोड़ना पड़ा. शो में धनराशि जीतने वाले स्वप्न चतुर्वेदी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. स्वप्न यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बनना चाहते हैं.

11 सवालों का जवाब देकर जीते 6 लाख 40 हजार

मैहर जिले के अमरपाटन के रहने वाले स्वप्न चतुर्वेदी को इस क्विज शो में भाग लेने का मौका मिला था. वे शानदार ढंग से खेलते हुए अपने गेम को 12 वे प्रश्न तक ले गए. हालांकि इसके लिए लाइफ लाइन का भी इस्तेमाल किया. गेम में अभी तक 6 लाख 40 हजार जीत चुके स्वप्न के लिए लिए 12वां सवाल 12 लाख 50 हजार का था. लेकिन उन्हें इस सवाल का उत्तर नहीं मालूम होने पर 6 लाख 40 हजार से ही संतोष करना पड़ा.

SWAPNA CHATURVEDI WON 6 LAKH IN KBC
स्वप्न चतुर्वेदी अपने परिवार के साथ (ETV Bharat)

किस सवाल पर क्विट किया गेम

एक बड़ी धनराशि जीतने की तरफ बढ़ रहे स्वप्न को 12वें सवाल पर गेम को क्विट करना पड़ा. जिस प्रश्न ने स्वप्न के गेम पर ब्रेक लगा दिया, वह सवाल था- वृत्र नामक राक्षस को मारने के कारण हिंदू ग्रंथों में किस भगवान को 'वृत्रहन्' भी कहा जाता है?. इसके ऑप्शन थे-

A: भगवान शिव
B: भगवान वरुण
C: भगवान अग्नि
D: भगवान इंद्र

इसका सही जवाब नहीं पता होने के कारण स्वप्न ने गेम क्विट करना ज्यादा उचित समझा और उन्होंने खेल छोड़ दिया. नियमानुसार सही जवाब नहीं मालूम होने पर गेम छोड़ने के बाद प्रतिभागी को एक ऑप्शन को टिक करना होता है. स्वप्न चतुर्वेदी ने आप्शन A चुना, जोकि गलत था. इसकी सही जवाब, ऑप्शन D है. स्वप्न के पिता का नाम सतीश चतुर्वेदी है, वे पेशे से वकील हैं. उनकी मां हाउस वाइफ हैं. स्वप्न आईपीएस बन कर देश की सेवा करना चाहते हैं. इसके लिए वह यूपीएससी की तैयारी में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें:

ट्राइबल मैन ने 8 साल की मजदूरी से खरीदा मोबाइल, अमिताभ ने इंप्रेस हो दिया 50 लाख इनाम

50 लाख जीतने के बाद भी सपनों की उड़ान है बाकी, अब अधिकारी बनने की ठानी

याराना फिल्म का भी हुआ जिक्र

स्वप्न चतुर्वेदी ने गेम खेलते समय अमिताभ बच्चन को बताया कि, उन्हें उनकी फिल्म 'याराना' बहुत पसंद है. वह अभी तक इसे 500 बार देख चुके हैं. यह सुन अमिताभ बच्चन हैरान होकर बोले- एक मूवी को 500 बार देखा? तब स्वप्न ने कहा वह तो अमिताभ के कुछ डायलॉग को बार-बार देख सकते हैं. फिर उन्होंने याराना फिल्म के उस सीन का जिक्र किया, जिसमें एक टीचर अमिताभ के किरदार को हिंदी सिखाने आती है. लेकिन अमिताभ उन्हें 'कच्चा पापड़ पक्का पापड़' में उलझा देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.