मैहर। मैहर जिले कई गांवों में डायरिया का प्रकोप फैल रहा है. उल्टी-दस्त के कई मरीज झुर्राहट, डेल्हा, झुर्रहट, नरौरा, डेल्हा मानपुर गांव में मिले हैं. 50 से ज्यादा मरीजों को सरपंच ने अपने निजी वाहन से अस्पताल भेजे हैं. मैहर सिविल अस्पताल के स्टाफ के साथ ही प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग लगातार मरीजों का अपडेट ले रहे हैं. इसके साथ ही गांवों में पानी के सैंपल लिए जा रहे हैं.
चिह्नित गांवों में राहत सामग्री पहुंचाई
मैहर कलेक्टर रानी बाटड, अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह व एसडीएम ने गांवों का निरीक्षण किया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने चिह्नित गांवों में उपचार राहत सामग्री उपलब्ध करवाई है. वहीं, मैहर सिविल अस्पताल के प्रभारी बीके गौतम ने ईटीवी भारत को बताया "लोगों को लगातार सलाह दी जा रही है कि पानी को उबालकर ही पिएं, कुएं के पानी का इस्तेमाल पीने के लिए बिल्कुल ना करें, कुएं की जगह समरसिबल से निकले हुए पानी का ही सेवन करें."
ये खबरें भी पढ़ें... सिवनी के कामता गांव में उल्टी-दस्त के प्रकोप से हड़कंप, कई लोग बीमार, एक बच्चे की मौत बड़वानी के कस्तूरबा कन्या आश्रम में 50 छात्राओं की तबियत बिगड़ने से हड़कंप, सामने आया ये मामला |
डायरिया प्रभावित गांवों पर प्रशासन की नजर
डायरिया से बचाव के लिए डॉक्टर्स का कहना है कि जो लोग भी संक्रमित हैं, उनसे दूरी बनाकर रखें. पूरा पका हुआ खाना खाएं. बासी खाना खाने से बचें. साफ-सफाई पर ध्यान दें. कुआं, हैंडपंप जैसे नलकूपों में दवाइयों का छिड़काव किया गया है और लोगों को पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी गई. वहीं, संक्रमण प्रभावी क्षेत्रों झिरराहट, झुर्राहट, डेल्हा, नरौरा, डेल्हा मानपुर आदि गांवों से ज्यादा मरीज आ रहे हैं.