ETV Bharat / state

वर्दी में अय्याशी, मंच पर डांसर के साथ ठुमके लगाना पड़ा भारी, वीडियो सामने आते ही एसपी ने किया सस्पेंड - SI Suspended for Vulgar Dance

वायरल वीडियो पर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस हरकत से पुलिस विभाग की छवि खराब हुई है. वीडियो वायरल होने से गलत संदेश गया है. इसके बाद कार्यवाहक दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया.

SI SUSPENDED FOR VULGAR DANCE
वर्दी में अय्याशी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 7:21 AM IST

Updated : Apr 28, 2024, 9:58 AM IST

वर्दी में अय्याशी

मैहर. जिले के न्यू रामनगर थाने में तैनात कार्यवाहक दारोगा एएसआई सुनील अहिरवार को उनके अश्लील डांस के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. एक तिलक समारोह में मंच पर महिला डांसर के साथ वर्दी में ठुमके लगाते हुए अहिरवार का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल ने एक्शन लेते हुए एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

वायरल वीडियो शर्मनाक, लोगों ने कहा- वर्दी में अय्याशी

दरअसल, न्यू रामनगर थाना क्षेत्र के हिनौता गांव के एक तिलक कार्यक्रम में 'बलम जी मन पिघला देनी' गाने पर महिला डांसर नाच रही थी. इसी बीच एएसआईअपने दोस्त के साथ वर्दी में मंच पर पहुंच गए और महिला के साथ ठुमके लगाने लगे. इस अश्लील डांस से पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी भी हो गई, जिसके बाद एसपी ने तत्काल एक्शन ले लिया. जांच में तला चला कि तिलक समारोह में एसआई बिना छुट्टी लिए पहुंच गए थे. वहीं सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग वर्दी में अय्याशी कहते नजर आ रहे हैं.

Read more-

शादी में डीजे पर डांस को लेकर विवाद, दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे के दोस्तों को मारा चाकू, एक की मौत

चुनाव प्रचार के दौरान ढोल बजाकर जमकर थिरके सिंधिया, ग्रामीण आदिवासी भी झूमकर नाचे

पुलिस विभाग की छवि हुई खराब

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दारोगा की इस हरकत से पुलिस विभाग की छवि खराब हुई है. वीडियो वायरल होने से गलत संदेश गया है. पुलिस को अपनी वर्दी का मान और सम्मान बनाकर रखना होता है. इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है, जिससे आगे इस तरह की हरकत न हो. इस मामले में मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने निलंबन आदेश में कहा, 'पुलिस की वर्दी में स्टेज पर अश्लील डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है. कार्यवाहक एएसआई के इस अश्लील वीडियो से आमजन में पुलिस की छवि धूमिल हुई है. अत: सुनील कुमार अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.'

वर्दी में अय्याशी

मैहर. जिले के न्यू रामनगर थाने में तैनात कार्यवाहक दारोगा एएसआई सुनील अहिरवार को उनके अश्लील डांस के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. एक तिलक समारोह में मंच पर महिला डांसर के साथ वर्दी में ठुमके लगाते हुए अहिरवार का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल ने एक्शन लेते हुए एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

वायरल वीडियो शर्मनाक, लोगों ने कहा- वर्दी में अय्याशी

दरअसल, न्यू रामनगर थाना क्षेत्र के हिनौता गांव के एक तिलक कार्यक्रम में 'बलम जी मन पिघला देनी' गाने पर महिला डांसर नाच रही थी. इसी बीच एएसआईअपने दोस्त के साथ वर्दी में मंच पर पहुंच गए और महिला के साथ ठुमके लगाने लगे. इस अश्लील डांस से पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी भी हो गई, जिसके बाद एसपी ने तत्काल एक्शन ले लिया. जांच में तला चला कि तिलक समारोह में एसआई बिना छुट्टी लिए पहुंच गए थे. वहीं सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग वर्दी में अय्याशी कहते नजर आ रहे हैं.

Read more-

शादी में डीजे पर डांस को लेकर विवाद, दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे के दोस्तों को मारा चाकू, एक की मौत

चुनाव प्रचार के दौरान ढोल बजाकर जमकर थिरके सिंधिया, ग्रामीण आदिवासी भी झूमकर नाचे

पुलिस विभाग की छवि हुई खराब

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दारोगा की इस हरकत से पुलिस विभाग की छवि खराब हुई है. वीडियो वायरल होने से गलत संदेश गया है. पुलिस को अपनी वर्दी का मान और सम्मान बनाकर रखना होता है. इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है, जिससे आगे इस तरह की हरकत न हो. इस मामले में मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने निलंबन आदेश में कहा, 'पुलिस की वर्दी में स्टेज पर अश्लील डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है. कार्यवाहक एएसआई के इस अश्लील वीडियो से आमजन में पुलिस की छवि धूमिल हुई है. अत: सुनील कुमार अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.'

Last Updated : Apr 28, 2024, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.