मैहर। शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बुधवार की देर शाम उस वक्त हड़़कंप मच गया जब यहां मकानों में बिजली का करंट फैल गया. जिस वजह से पूर्व थाना प्रभारी भारत सिंह चौहान के परिवार के दो सदस्य बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर ले जाया गया है. लोगों ने बताया कि यह करंट बिजली ठेकेदार की मनमानी की चलते फैल रहा है.
बिजली के पोल में उतरा करंट
बुधवार के दिन करंट की चपेट में आने से आहाना उम्र 11 वर्ष और भूमिका 13 उम्र वर्ष नाम की ये दो लड़की गंभीर रूप से झुलसी हैं. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में जिस स्थान पर चौहान का घर है, वहीं पर बिजली का पोल लगा हुआ है. इसी पोल में करंट उतरा था जिस वजह से यह हादसा हुआ है. नगर पालिका परिषद मैहर के द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 5, 17 और 18 के उच्च दाब व निम्न दाब विद्युत लाइन शिफ्टिंग का ऑन लाइन टेंडर किया गया था. जिसका वर्क आर्डर मेसर्स रावेन्द्र द्विवेदी को दिया गया था. प्रोजेक्ट क्रमांक 711642 में कुल राशि 7 लाख 60 हजार 288 रुपए का वर्क आर्डर था. यह अनुबंध 6 अक्टूबर 2023 को किया गया था और कार्य को दो माह के अंदर पूरा करना था लेकिन 7 महीने गुजर जाने के बावजूद ठेकेदार द्वारा बिजली की शिफ्टिंग नहीं की गई. जिसका नतीजा यह हुआ कि आज करंट फैल गया और दो लोग बुरी तरह से झुलस गए.
ये भी पढ़ें: मैहर के किसान की बेटी ने फतह किया माउंट फ्रेंडशिप, 2 दिन में चोटी पर पहुंचकर फहराया तिरंगा अमरपाटन में डेढ़ करोड़ की लागत से बना बस स्टैंड, पर यात्रियों के लिए न तो पीने का पानी न शौचालय |
लगातार हो रहे हैं हादसे
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हादसों का क्रम लगातार चल रहा है. आवासीय क्षेत्र से हाईटेंशन लाइन गुजरी है, जिस वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं. इस घटना से पहले दो अन्य घटनाएं हो चुकी हैं. ईटीवी भारत की टीम में बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. वहीं जब इस बारे में बिजली ठेकेदार रविंद्र द्विवेदी से बात की गई तो उन्होने बताया कि ''बिजली विभाग द्वारा हमें आचार संहिता का हवाला देकर अनुमति नहीं दी गई. जिसके चलते कार्य नहीं कर पाए हैं.''