ETV Bharat / state

मैहर में जर्जर घोषित भवन में लग रहा हायर सेकेंडरी स्कूल, स्टूडेंट्स-टीचर्स पर हरदम खतरा - MP school buildings dilapidated

मैहर जिले के रामनगर ब्लॉक अंतर्गत देवराज नगर में हायर सेकेंडरी स्कूल का भवन जर्जर हालत में है. शासन द्वारा जर्जर घोषित भवन में कक्षाएं लग रही हैं. स्टूडेंट्स व टीचर्स मजबूर हैं और रोजाना खतरे के साये में रहते हैं.

MP school buildings dilapidated
जर्जर भवन में लगी रही कक्षाएं, हमेशा खतरे का साया (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 1:58 PM IST

मैहर। जिले के देवराज नगर के हायर सेकेंडरी स्कूल भवन को जिला प्रशासन ने जर्जर घोषित करते हुए डिसमेंटल के आदेश तो दे दिए लेकिन केवल कागजों में. इस स्कूल की बिल्डिंग में बच्चे अभी भी पढ़ाई कर रहे हैं. ये स्कूल कक्षा 9 वीं से लेकर 12वीं तक है. यहां छात्र-छात्राओं की संख्या 370 से अधिक है. यहां 15 शिक्षक पदस्थ किए गए हैं. स्कूल के प्राचार्य सहित टीचर ने डीपीसी को लिखित में बताया कि जिस स्कूल में बच्चे पढ़ रहे हैं, वह जर्जर हो चुका है. छात्र जिस कमरे में बैठते हैं. वहां दीवार में चारों तरफ सीलन आ गई है.

मैहर में जर्जर घोषित भवन में लग रहा हायर सेकेंडरी स्कूल (ETV BHARAT)

कभी छज्जा गिरता है तो कभी छत से पानी टपकता है

स्कूल भवन की हालत इतनी खस्ता है कि छज्जा आए दिन गिर रहा है. स्कूल के प्राचार्य राम लखन रावत ने बताया "तेज बारिश में स्कूल के हर कमरे से पानी टपकने लगता है. कमरे में सीपेज आ जाती है. इसके लिए लगातार वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी भी दी जा रही है. उनके द्वारा निरीक्षण भी किया गया." प्राचार्य ने शासन और वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए इस जर्जर भवन को गिरा कर नया भवन बनाया जाए.

ये खबरें भी पढ़ें...

मंदिर प्रांगण के टीन शेड में लग रही आंगनबाड़ी, बैतूल जिले के कई आदिवासी गांवों में नहीं स्कूल भवन

विदिशा के 20 गांवों में स्कूल भवन ही नहीं, बारिश हो या गर्मी खुले आसमान के नीचे लगती हैं कक्षाएं

प्रशासन ने कहा- वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी

वहीं, शिक्षक अरुण कुमार प्रयासी ने बताया "स्कूल का जर्जर भवन होने की वजह से कक्षाओं में लगे पंखे गिर चुके हैं. हालांकि कोई घायल नहीं हुआ. स्कूल भवन में कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है." इस मामले में रामनगर एसडीएम आरती सिंह का कहना है "शिक्षा विभाग से बात करके वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी. डिस्मेंटल भवन में कक्षाएं नहीं लगनी चाहिए."

मैहर। जिले के देवराज नगर के हायर सेकेंडरी स्कूल भवन को जिला प्रशासन ने जर्जर घोषित करते हुए डिसमेंटल के आदेश तो दे दिए लेकिन केवल कागजों में. इस स्कूल की बिल्डिंग में बच्चे अभी भी पढ़ाई कर रहे हैं. ये स्कूल कक्षा 9 वीं से लेकर 12वीं तक है. यहां छात्र-छात्राओं की संख्या 370 से अधिक है. यहां 15 शिक्षक पदस्थ किए गए हैं. स्कूल के प्राचार्य सहित टीचर ने डीपीसी को लिखित में बताया कि जिस स्कूल में बच्चे पढ़ रहे हैं, वह जर्जर हो चुका है. छात्र जिस कमरे में बैठते हैं. वहां दीवार में चारों तरफ सीलन आ गई है.

मैहर में जर्जर घोषित भवन में लग रहा हायर सेकेंडरी स्कूल (ETV BHARAT)

कभी छज्जा गिरता है तो कभी छत से पानी टपकता है

स्कूल भवन की हालत इतनी खस्ता है कि छज्जा आए दिन गिर रहा है. स्कूल के प्राचार्य राम लखन रावत ने बताया "तेज बारिश में स्कूल के हर कमरे से पानी टपकने लगता है. कमरे में सीपेज आ जाती है. इसके लिए लगातार वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी भी दी जा रही है. उनके द्वारा निरीक्षण भी किया गया." प्राचार्य ने शासन और वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए इस जर्जर भवन को गिरा कर नया भवन बनाया जाए.

ये खबरें भी पढ़ें...

मंदिर प्रांगण के टीन शेड में लग रही आंगनबाड़ी, बैतूल जिले के कई आदिवासी गांवों में नहीं स्कूल भवन

विदिशा के 20 गांवों में स्कूल भवन ही नहीं, बारिश हो या गर्मी खुले आसमान के नीचे लगती हैं कक्षाएं

प्रशासन ने कहा- वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी

वहीं, शिक्षक अरुण कुमार प्रयासी ने बताया "स्कूल का जर्जर भवन होने की वजह से कक्षाओं में लगे पंखे गिर चुके हैं. हालांकि कोई घायल नहीं हुआ. स्कूल भवन में कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है." इस मामले में रामनगर एसडीएम आरती सिंह का कहना है "शिक्षा विभाग से बात करके वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी. डिस्मेंटल भवन में कक्षाएं नहीं लगनी चाहिए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.