मैहर। मैहर में विगत 15 दिन से उल्टी-दस्त के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. डायरिया के कहर से एक और मौत हो गई है. मैहर जिले में 15 दिन के अंदर डायरिया से ये चौथी मौत है. मैहर के डेल्हा के युवक की मौत हुआ है. अभी भी इस गांव के कई लोग डायरिया से संक्रमित हैं. ज्ञात हो कि प्रशासन लगातार गांव-गांव घूमकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है.
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने किया गांवों का दौरा
मैहर जिले के अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह व एसडीएम विकाश सिंह ने मैहर सिविल अस्पताल पहुंच कर मरीजों का हाल जाना. अस्पताल का निरीक्षण भी किया. इसके बाद अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने जनता को डायरिया से बचने के उपाय भी बताए. मैहर जिले में डायरिया जानलेवा होते देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित गांवों का दौरा कर रही हैं. जिले के दो गांवों में पिछले 15 दिनों से डायरिया के मरीज सामने आ रहे हैं. इससे जिला प्रशासन में हड़कंप है.
ये खबरें भी पढ़ें... मैहर जिले के कई गांवों में उल्टी-दस्त का प्रकोप, डायरिया से बचने के लिए डॉक्टर्स ने ये उपाय बताए |
इससे पहले 3 महिलाओं की मौत चुकी है
रविवार को मैहर जिले के डेल्हा गांव निवासी संतोष कोरी की मौत हो गई. उसे शनिवार को मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से हालात बिगड़ने पर सतना जिला रेफर किया गया. हालांकि उसकी जान तब भी नहीं बच सकी. इससे पहले झीर्रहट गांव में 3 महिलाओं की भी मौत डायरिया के प्रकोप से हो चुकी है. इसकी पुष्टि मैहर सिविल अस्पताल के डॉ. राजकुमार पांडेय ने की है.