ETV Bharat / state

मैहर में दबंगों ने दलित बस्ती का रास्ता बंद कर लोगों को घरों में किया कैद, न रास्ता मिल रहा और न पानी - Maihar dabangs block road - MAIHAR DABANGS BLOCK ROAD

मैहर जिले के इटमा खजुरी ताल गांव में दबंगों ने दलितों के निकलने का रास्ता बंद कर दिया है. इस बस्ती के डेढ़ सौ परिवार रास्ते के लिए परेशान हैं. दबंगों ने हरिजन बस्ती के रास्ते में तार की बाउंड्रीवॉल खड़ी कर दी है. पीड़ित लोगों ने कलेक्टर से इसकी शिकायत की है.

Maihar dabangs block road
मैहर में दबंगों ने दलित बस्ती का रास्ता बंद घरों में किया कैद (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 12:42 PM IST

मैहर। मैहर जिले की ग्राम पंचायत इटमा खजुरी ताल में दबंगों ने हरिजन बस्ती के लोगों का हुक्का-पानी बंद कर दिया है. इस बस्ती के लोग यहां 100 वर्षों से रह रहे हैं. डेढ़ सौ परिवारों की हरिजन बस्ती के लोगों के सामने बड़ा संकट सामने आ गया है. खजुरी ताल आश्रम के लोगों ने सरकारी पानी की टंकी और आम रास्ते पर जाली लगाकर अतिक्रमण कर लिया है. बाउंड्री के अंदर एक बकरी बंधी है, जो 16 जुलाई से यहीं कैद है.

दलित बस्ती के लोगों को बाउंड्री के अंदर किया कैद (ETV BHARAT)

पूरी हरिजन बस्ती पानी के लिए परेशान

परेशान लोगों ने स्थानीय नेताओं से लेकर कलेक्टर तक से मदद की गुहार लगाई लेकिन इनकी पीड़ा कोई सुनने वाला नहीं है. गांव के विश्राम साकेत ने बताया "हरिजन बस्ती के लोग चौड़ी मेड़ से मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंच जाते थे. जिसे खजूरी धाम के लोगों के द्वारा मार्ग अरुरूद्ध कर दिया गया है. अब अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों के सामने रास्ते का संकट है. वे कहां से निकलें. कहीं से पानी का भी इंतजाम नहीं हो पा रहा है." लोगों का कहना है कि उनके परिवार यहां 100 वर्षों से भी ज्यादा समय से रह रहे हैं. ऐसी समस्या कभी सामने नहीं आई.

Maihar dabangs block road
मैहर जिले के इटमा खजुरी ताल में दलित बस्ती (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

5 बेटियां और पत्नी को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा किसान, अपने हक की जमीन बचाने लगाई गुहार

शिवपुरी में खाद के लिए मारामारी, दबंग लोगों ने नाबालिग के साथ जमकर की मारपीट

अमरपाटन तहसीलदार को जांच के आदेश

परेशान महिला गीता साकेत का कहना है "दादा-परदादा के समय से यहां हरिजन बस्ती के लोग यहां जीवनयापन कर रहे हैं. पूर्व सरपंच द्वारा सरकारी बोर के साथ पानी की टंकी बनवाई गई थी. दो दिन पहले खजुरी ताल आश्रम के लोगों ने आकर तार की बाउंड्री कर दी है. बाउंड्री के अंदर मवेशी बंधे हुए हैं, जो भूख प्यास से बेहाल हैं." इस बारे में अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह का कहना है "लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय आकर शिकायती आवेदन दिया है. अमरपाटन तहसीलदार को जांच करने के लिए आदेश दिया है."

मैहर। मैहर जिले की ग्राम पंचायत इटमा खजुरी ताल में दबंगों ने हरिजन बस्ती के लोगों का हुक्का-पानी बंद कर दिया है. इस बस्ती के लोग यहां 100 वर्षों से रह रहे हैं. डेढ़ सौ परिवारों की हरिजन बस्ती के लोगों के सामने बड़ा संकट सामने आ गया है. खजुरी ताल आश्रम के लोगों ने सरकारी पानी की टंकी और आम रास्ते पर जाली लगाकर अतिक्रमण कर लिया है. बाउंड्री के अंदर एक बकरी बंधी है, जो 16 जुलाई से यहीं कैद है.

दलित बस्ती के लोगों को बाउंड्री के अंदर किया कैद (ETV BHARAT)

पूरी हरिजन बस्ती पानी के लिए परेशान

परेशान लोगों ने स्थानीय नेताओं से लेकर कलेक्टर तक से मदद की गुहार लगाई लेकिन इनकी पीड़ा कोई सुनने वाला नहीं है. गांव के विश्राम साकेत ने बताया "हरिजन बस्ती के लोग चौड़ी मेड़ से मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंच जाते थे. जिसे खजूरी धाम के लोगों के द्वारा मार्ग अरुरूद्ध कर दिया गया है. अब अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों के सामने रास्ते का संकट है. वे कहां से निकलें. कहीं से पानी का भी इंतजाम नहीं हो पा रहा है." लोगों का कहना है कि उनके परिवार यहां 100 वर्षों से भी ज्यादा समय से रह रहे हैं. ऐसी समस्या कभी सामने नहीं आई.

Maihar dabangs block road
मैहर जिले के इटमा खजुरी ताल में दलित बस्ती (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

5 बेटियां और पत्नी को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा किसान, अपने हक की जमीन बचाने लगाई गुहार

शिवपुरी में खाद के लिए मारामारी, दबंग लोगों ने नाबालिग के साथ जमकर की मारपीट

अमरपाटन तहसीलदार को जांच के आदेश

परेशान महिला गीता साकेत का कहना है "दादा-परदादा के समय से यहां हरिजन बस्ती के लोग यहां जीवनयापन कर रहे हैं. पूर्व सरपंच द्वारा सरकारी बोर के साथ पानी की टंकी बनवाई गई थी. दो दिन पहले खजुरी ताल आश्रम के लोगों ने आकर तार की बाउंड्री कर दी है. बाउंड्री के अंदर मवेशी बंधे हुए हैं, जो भूख प्यास से बेहाल हैं." इस बारे में अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह का कहना है "लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय आकर शिकायती आवेदन दिया है. अमरपाटन तहसीलदार को जांच करने के लिए आदेश दिया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.