ETV Bharat / state

प्यार के सप्ताह में प्रेमी बना कातिल, प्रेमिका के घर में घुसकर मारी गोली - love murder in valentine week

Maihar Boyfriend Shot Girlfriend: वैलेंटाइन वीक में मैहर जिले से अपने ही प्यार को गोली मारने वाली घटना सामने आई है. प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर उसे गोली मार दी और खुद पर भी फायर कर लिया.

maihar boyfriend shot girlfriend
मैहर में प्यार के सप्ताह में प्रेमी बना कातिल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 9:24 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 11:52 AM IST

मैहर। इन दिनों प्यार का सप्ताह चल रहा है. चारों ओर प्यार और मोहब्बत की खबरें सामने आ रही हैं. प्यार के इस मौसम के बीच एमपी के मैहर जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है. वैलेंटाइन वीक पर शादी का प्रस्ताव प्रेमिका को ठुकराना महंगा पड़ गया. गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर गोली मार दी और फिर खुद पर भी फायर कर दिया. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.

घर में घुसकर प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली

मामला अमरपाटन थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर कॉलोनी का है. शुक्रवार की शाम को सुमित पटेल नाम का युवक अचानक प्रेमिका के घर पहुंच गया. उसने घर में घुसते ही प्रेमिका के सिर पर बंदूक से गोली मार दी, फिर खुद को भी गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर लड़की की मौसी दूसरे कमरे से बाहर आई. कमरे में खून से लथपथ दोनों को देखकर उनकी चीख निकल गई. उनकी चीख सुनकर आस-पास के लोग भी वहां आ गए. लोगों ने देखा कि दोनों की सांस चल रही है. दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई. अमरपाटन सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद लड़की को रीवा संजय गांधी रेफर किया गया गाय. जबकि लड़के को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

शादी के लिए लड़की के घरवाले नहीं थे राजी

युवक जरीयारी गांव का रहने वाला है. जिसका नाम सुमित पटेल है. युवती कृष्ण नगर कॉलोनी की है. सुमित लड़की के भाई का करीबी दोस्त है और घर आना जाना था. सुमित और युवती एक दूसरे के प्यार करते थे‌ और शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिजन तैयार नहीं थे. ऐसे में सुमित ने भाग कर लव मैरिज करने का दबाव बनाया. जिसके लिए वह तैयार नहीं हुई. ऐसे में आक्रोशित युवक ने लड़की को गोली मार दी और खुद को गोली मार ली.

यहां पढ़ें...

होश में आते ही आरोपी प्रेमी के लिए जाएंगे बयान

उधर मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश कर रही है. साथ ही मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. युवक के पास पड़ी बंदूक को भी जांच के लिए भेज दिया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य ने बताया कि 'फिलहाल ये पता नहीं लग पाया है कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया? इसकी जांच की जा रही है. युवक के होश में आते ही उसका बयान लिया जाएगा.'

मैहर। इन दिनों प्यार का सप्ताह चल रहा है. चारों ओर प्यार और मोहब्बत की खबरें सामने आ रही हैं. प्यार के इस मौसम के बीच एमपी के मैहर जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है. वैलेंटाइन वीक पर शादी का प्रस्ताव प्रेमिका को ठुकराना महंगा पड़ गया. गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर गोली मार दी और फिर खुद पर भी फायर कर दिया. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.

घर में घुसकर प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली

मामला अमरपाटन थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर कॉलोनी का है. शुक्रवार की शाम को सुमित पटेल नाम का युवक अचानक प्रेमिका के घर पहुंच गया. उसने घर में घुसते ही प्रेमिका के सिर पर बंदूक से गोली मार दी, फिर खुद को भी गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर लड़की की मौसी दूसरे कमरे से बाहर आई. कमरे में खून से लथपथ दोनों को देखकर उनकी चीख निकल गई. उनकी चीख सुनकर आस-पास के लोग भी वहां आ गए. लोगों ने देखा कि दोनों की सांस चल रही है. दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई. अमरपाटन सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद लड़की को रीवा संजय गांधी रेफर किया गया गाय. जबकि लड़के को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

शादी के लिए लड़की के घरवाले नहीं थे राजी

युवक जरीयारी गांव का रहने वाला है. जिसका नाम सुमित पटेल है. युवती कृष्ण नगर कॉलोनी की है. सुमित लड़की के भाई का करीबी दोस्त है और घर आना जाना था. सुमित और युवती एक दूसरे के प्यार करते थे‌ और शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिजन तैयार नहीं थे. ऐसे में सुमित ने भाग कर लव मैरिज करने का दबाव बनाया. जिसके लिए वह तैयार नहीं हुई. ऐसे में आक्रोशित युवक ने लड़की को गोली मार दी और खुद को गोली मार ली.

यहां पढ़ें...

होश में आते ही आरोपी प्रेमी के लिए जाएंगे बयान

उधर मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश कर रही है. साथ ही मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. युवक के पास पड़ी बंदूक को भी जांच के लिए भेज दिया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य ने बताया कि 'फिलहाल ये पता नहीं लग पाया है कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया? इसकी जांच की जा रही है. युवक के होश में आते ही उसका बयान लिया जाएगा.'

Last Updated : Feb 10, 2024, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.