कानपुर: शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डॉक्टर के घर की अलमारी से बीते दिनों 15 लाख रुपये चोरी हो गए थे. डॉ. द्वारा इस पूरे मामले को लेकर कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. शनिवार देर रात पुलिस ने इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए डॉक्टर के घर पर काम करने वाली नौकरानी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों से 9 लाख कैश भी बरामद कर लिया है.
शहर की कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर रतन आर्बिट अपार्टमेंट्स में रहने वाले गोपा कुमार पेशे से डॉक्टर हैं. वह कानपुर में अपने परिवार के साथ रहते हैं. कुछ दिनों पहले डॉक्टर के घर के अलमारी में रखे 15 लाख रुपये चोरी हो गये थे. इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब उन्होंने अलमारी में रखे पैसो की गिनती की. उसमें 15 लाख रुपये कैश कम निकले. आनन-फानन में उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई.
इसे भी पढ़े-ठक-ठक गैंग ने उड़ाए थे हीरा कारोबारी की कार से जेवरात, महिला समेत दो किए गिरफ्तार - Thakthak gang
पुलिस ने इस मामले में जब जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने शक के आधार पर घर में काम करने वाली नौकरानी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. पुलिस को जानकारी हुई, कि उसने ही धीरे-धीरे अलमारी में रखे पैसों को चोरी किया था.
नौकरानी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया, कि चोरी किए गए पैसों में से करीब डेढ़ लाख रुपये उसने अपने प्रेमी को दिये है. बाकी के पैसों को उसने बैंक में जमा करा दिया. कुछ पैसों से जेवरात बना लिए थे. इस पूरे मामले में कल्याणपुर थाना प्रभारी अभिषेक पांडे ने बताया, कि पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से नौकरानी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 लाख रुपये कैश बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.