दौसा. शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सभी निजी और सरकार विद्यालयों में 17 मई से ग्रीष्मावकाश शुरू करने के आदेश दिए थे, लेकिन प्रदेश के कई स्कूलों में इन आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. कई जगह छुट्टियों के बावजूद स्कूल खोले जा रहे है. महवा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमे तीन निजी स्कूल खुले मिले हैं. ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है. निगरानी समिति ने इन स्कूलों की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी है.
दौसा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक घनश्याम मीणा ने बताया कि समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयों की नियमित जांच करने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि विद्यालयों की जांच के लिए कार्यालय स्तर पर पांच सदस्यों की एक निगरानी टीम का गठन किया गया है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अट्टा बिजोरी के प्रधानाचार्य गोपाल लाल अग्रवाल इसका नेतृत्व कर रहे हैं.
टीम ने की कार्रवाई: मीणा ने बताया कि निगरानी समिति द्वारा 23 मई को जिला मुख्यालय पर कई विद्यालयों की जांच की गई. जांच के दौरान अधिकांश विद्यालय बंद पाए गए. वहीं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महवा के बताया कि महवा क्षेत्र में तीन विद्यालय भगवती सीनियर सेकेंडरी स्कूल महवा, संत राजकरण दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल महवा, सर्वोदय साइंस कैंपस महवा अवकाश के बावजूद खुले पाए गए. इस संबंध में रिपोर्ट बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है.
स्कूलों पर गिरेगी गाज: मीणा ने बताया कि समस्त संस्था प्रधानों को भी निर्देशित किया गया है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्रीष्मावकाश में विद्यालय का संचालन नहीं किया जाए, लेकिन यदि कोई स्कूल प्रबंधन आदेशों की अवहेलना कर रहा है तो उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. यहां तक कि उस स्कूल की मान्यता तक रद्द की जा सकती है.