रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे खास महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त आज जारी होगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 70 लाख 12 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में करीब 655 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे. इसके लिए महिला और बाल विकास विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.
दोपहर 12 बजे सीएम साय जारी करेंगे किश्त : सीएम साय के पैसे जारी करते ही आज दोपहर 12 बजे से महिलाओं के खाते में पैसे आने शुरू हो जाएंगे. हर महीने की पहली तारीख को महतारी वंदन योजना का किश्त जारी होता है. महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की राशि मिल रही है.
क्या है महतारी वंदन योजना: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले मोदी की गारंटी जनता के लिए लाई थी. बीजेपी की महतारी वंदन योजना ने विधानसभा चुनाव के जीत में बड़ी भूमिका निभाई. महतारी वंदन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 10 मार्च को हुई थी. इसके बाद 2 और 3 अप्रैल को योजना की दूसरी किस्त जारी की गई. महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए मिलेंगे. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगे होने की वजह से इस बार किस्त जारी करने के लिए किसी विशेष राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है.