जगदलपुर: जगदलपुर में रविवार को महतारी वंदन योजना की 1 लाख 94 हजार से अधिक राशि महिला हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर की गई. पीएम मोदी ने रविवार को हितग्राहियों के खाते में योजना की पहली किस्त जारी की है. इस मौके पर बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जगदलपुर के धरमपुरा स्थित पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक महिला हितग्राही शामिल हुईं. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने 11 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया.
11 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा: दरअसल, महतारी वंदन योजना की राशि को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि, "विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भी बीजेपी की नकल से 15 हजार रुपए सालाना महिलाओं को देने का ऐलान किया था. हालांकि जनता ने बीजेपी पर विश्वास किया. भाजपा ने अपना किया वादा पूरा किया. आज महतारी वंदन योजना की पहली किस्त ट्रांसफर की गई है." इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने नेताओं की सुरक्षा को लेकर कहा कि, " नक्सलगढ़ में बीजेपी ही नहीं बल्कि कांग्रेस के नेताओं को भी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी." साथ ही डिप्टी सीएम ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी.
बता दें कि जगदलपुर में आयोजित महतारी वंदन योजना कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. जिले में 1 लाख 94 हजार से अधिक की राशि महिला हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर की गई.