रायपुर: महतारी वंदन योजना के तहत बीजेपी की विष्णुदेव साय सरकार महिलाओं को आर्थिक सहायता दे रही है. इस योजना के बाद अब महतारी जतन योजना को लेकर भी सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. छत्तीसगढ़ के बाहर रहने वाली छत्तीसगढ़ी प्रवासी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.
महतारी जतन योजना को लेकर बड़ा फैसला: महतारी जतन योजना के तहत छत्तसीगढ़ की महिलाएं जो दूसरे राज्यों में रहती है उन्हें 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. गुजरात में खोला जाएगा पहला प्रवासी श्रमिक केंद्र खोला जाएगा. महतारी जतन योजना के तहत जो भी प्रवासी श्रमिक छत्तीसगढ़ से बाहर हैं उन्हें पहले दो बच्चों के पैदा होने पर ₹20000 की सहायता दी जाएगी. पहले यह सहायता उन्हीं महिलाओं को मिलती थी, जो राज्य के अंदर और राज्य के सरकारी अस्पतालों में प्रसव करवाती थी.
"अभी फिलहाल 10 राज्यों में यह सेवा शुरू की जा रही है, बाकी राज्यों में भी छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों को यह सुविधा दी जाएगी. केंद्र सरकार से इसकी अनुमति मिल गई है. सबसे पहले गुजरात में प्रवासी श्रमिक केंद्र खोला जाएगा": लखन लाल देवांगन, श्रम मंत्री, छत्तीसगढ़
राज्यों के बाहर खुलेंगे प्रवासी श्रमिक संसाधन केंद्र: छत्तीसगढ़ के बाहर प्रवासी श्रमिक संसाधन केंद्र खोलने पर सरकार काम कर रही है. इसकी शुरुआत कई राज्यों ने कोरोना के समय में करने की बात कही थी, उस समय कई राज्यों ने अपने प्रारंभिक स्तर पर इसे शुरू किया था. इस योजना के तहत जो भी श्रमिक दूसरे राज्य में जाकर काम करेंगे, वहां की कंपनी और रोजगार देने वाले संस्था की पूरी जानकारी राज्य सरकार के डेटाबेस में होगी. इस तरह किसी भी आपदा की स्थिति में राज्य सरकार अपने राज्य के निवासियों का पता कर सके कि वह किस हाल में है या उन्हें किसी मदद की जरूरत है.
कोरोना के समय छत्तीसगढ़ के मजदूरों को हुई थी दिक्कत: कोरोना के समय में निजी क्षेत्र और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को जिस तरह की परेशानी हुई थी. उसके देखते हुए प्रवासी श्रमिक संसाधन केंद्र खोलने का फैसला लिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोबारा ऐसी त्रासदी में राज्य के प्रवासी मजदूरों को दिक्कत न हो.