चंडीगढ़: शुक्रवार को चंडीगढ़ में राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मेंमबर अलका लांबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी दस सीटों में से कम से कम तीन सीटों पर कांग्रेस महिला उम्मीदवार को उतारेगी. अलका लांबा ने नारी न्याय है तैयार हम नाम से पोस्टर जारी किया. बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष बनने के बाद अलका लांबा का ये पहला हरियाणा दौरा है. उनके तीन दिवसीय दौरे का आज आखिरी दिन है. हरियाणा दौरे के आखिरी दिन अलका लांबा हरियाणा कांग्रेस की महिला प्रदेश कार्यकारिणी के साथ बैठक करेंगी.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बोली अलका लांबा: भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 4 हजार किलोमीटर की सफल दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक यात्रा की. जिसके बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर सत्ता पक्ष की तरफ से बहुत सारे सवाल उठाए गए. उन्होंने कहा कि हम कहते हैं जब तक सबको न्याय नहीं मिल जाता. तब तक वो यात्रा करते रहेंगे.
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए अलका लांबा ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने को मजबूर है. दूसरी तरफ देश का युवा अग्निवीर योजना से प्रताड़ित है. हरियाणा बेरोजगारी में नंबर 1 है, लेकिन सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही.
हरियाणा के लिंगानुपात पर जताई चिंता: अलका लांबा ने प्रदेश के लिंगानुपात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर निजी अस्पताल में लिंग जांच हो रही है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है. कन्या भ्रूण हत्या कोई कर रहा है, तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है. किसी को नहीं पता. उन्होंने दावा किया कि आज भी 60% भ्रूण हत्या के मामले हरियाणा से सामने आ रहे हैं.
पहलवानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा: पहलवानों के मुद्दे पर अल्का लांबा ने कहा कि साक्षी मलिक जैसे खिलाड़ियों की आंखों में आंसू हैं, लेकिन पीएम मोदी के पास मिलने का समय नहीं है. पीएम मोदी ने ब्रज भूषण शरण के खिलाफ कार्रवाई की, तो इससे बीजेपी को सीटों का नुकसान होगा. इसलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. उन्होंने कहा कि उप राष्ट्रपति को जब किसी ने कुछ कहा तो खुद को जाट कहकर अपमान बताने लगे. क्या साक्षी मलिक जाट नहीं है? इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह पर निशाना साधा. अल्का लांबा ने कहा कि मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप है, लेकिन कैबिनेट से उन्हें हटाया नहीं गया. हरियाणा में क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि बलात्कारी राम रहीम को जिस तरह से बार-बार पैरोल मिल रही है, तो इससे पीड़ित महिलाओं पर क्या गुजरती होगी. ये सरकार सोच भी नहीं सकती.
'33 प्रतिशत महिला आरक्षण के तहत चुनाव लड़ेगी कांग्रेस': अलका लांबा ने कहा कि 33% महिला आरक्षण पास हुआ तो लगा कि लोकसभा और विधानसभा का चुनाव 33% आरक्षण के तहत होगा, लेकिन ये जुमला साबित हुआ. उन्होंने दावा किया कि देश में 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. हरियाणा पहला राज्य होगा जहां कांग्रेस 33% महिला आरक्षण के तहत चुनाव लड़ेगी.
कांग्रेस का नारी न्याय सम्मेलन: अलका लांबा ने कहा कि 20 फरवरी को हरियाणा के हर जिले में नारी न्याय सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में उन महिलाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ा जाएगा. जिनके साथ अन्याय हुआ है. उन्हें हम न्याय योद्धा बनाएंगे. इसको लेकर अल्का लांबा की तरफ से मिस कॉल नंबर (9891802024) जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला कांग्रेस डोनेट फॉर न्याय का अभियान समूचे देश में चलाएगी.
इस अभियान के तहत कांग्रेस 1 दान देश की बेटियों के नाम की अपील करेगी. डोनेशन में 10 रुपये से लेकर कितने भी पैसे दे सकते हैं. जितना भी दान आएगा उसका एक भी पैसा पार्टी संगठन में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, बल्कि उत्पीड़ित महिलाओं के काम लाया जाएगा. 28 दिसंबर को नागपुर में कांग्रेस ने अपना अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लुधियाना में होंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के तहत 2024 में जो भी सीटें आएंगी. उस आधार पर फैसला लिया जाएगा.
किसानों के 13 फरवरी के दिल्ली कूच पर अलका लांबा ने कहा कि एक बार फिर से किसानों को बदनाम करने की कोशिश बीजेपी करेगी. अपने लोगों को किसानों के बीच प्लांट करेगी, ताकि किसानों के दोबारा से शुरू हो रहे आंदोलन को बदनाम किया जा सके. इसलिए किसान सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि जैसे ही चुनाव की घोषणा होगी. कांग्रेस के बड़े नेताओं को ईडी बुलाकर पूछताछ करेगी. बीजेपी ने कांग्रेस के बड़े नेताओं की लिस्ट तैयार कर दी है.