ETV Bharat / state

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लगन स्पेशल गाना रिलीज, लोगों को बेहद पसंद आ रही 'दूल्हा दहेज वाला' - Dulha Dahej Wala - DULHA DAHEJ WALA

Dulha Dahej Wala: बिहार में आज भी कई ऐसे परिवार है, जहां बेटी के पिता को दहेज का दंश झेलना पड़ रहा है. ऐसे में दहेज प्रथा के खिलाफ भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने बिगुल बजा दिया है. उन्होंने अपने भोजपुरी गीत 'दूल्हा दहेज वाला' के जरिए दहेज के खिलाफ आवाज उठाया है.

Dulha Dahej Wala
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लगन स्पेशल गाना रिलीज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 4:29 PM IST

पटना: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अदाकारी से सबका दिल जीत रही माही श्रीवास्तव ने दहेज दानव को करारा जवाब दिया है. उन्होंने अपने भोजपुरी लोकगीत 'दूल्हा दहेज वाला' के जरिए दहेज के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है. उनका यह लगन स्पेशल गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

गोल्डी यादव ने गाया गाना: इस गाने को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है. इस गाने के एक-एक शब्द लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. गाने का ऑडियो और वीडियो लोगों का एंटरटेनमेंट करने के साथ ही साथ जागरूक करने का भी काम कर रहा है.

माही की शानदार अदाकारी: इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की खुलेआम कह रही है कि जो दहेज के रूप में तरह-तरह का डिमांड करता है, ऐसे लड़के से मैं शादी नहीं करूँगी. माही श्रीवास्तव खुले मंच पर अपनी शानदार अदाकारी करते हुए दहेज लोभियों को चेतावनी देते हुए कहती है कि 'मेहर से जादा जेके पइसा से प्यार हs, अइसन मरद हमके साफ इनकार हs, एसी गाड़ी फ्रीज लगेज वाला, हमके चाही नाही दुलहा दहेज वाला.

Dulha Dahej Wala
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लगन स्पेशल गाना रिलीज (ETV Bharat)

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया लांच: इस गाने की मेकिंग और पिक्चराइजेशन काफी रिच किया गया है. यह गाना देखकर हम कह सकते हैं कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी भोजपुरी के लिए बहुत सोचती है, जो हमेशा भोजपुरी माटी और संस्कृति से जुड़े गाने बनाकर भोजपुरी का एल्बम इंडस्ट्री का स्तर ऊंचा उठाने में सराहनीय कार्य रही है.

Dulha Dahej Wala
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लगन स्पेशल गाना रिलीज (ETV Bharat)

धरम हिन्दुस्तानी ने लिखा गाना: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लगन स्पेशल भोजपुरी गाना 'दूल्हा दहेज वाला' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं. इस गीत के गीतकार धरम हिन्दुस्तानी ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है. वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, कास्ट्यूम डिजाईनर बादशाह खान हैं. इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.

इसे भी पढ़े- अमेरिका से आकर गांव में तहलका मचा रही काजल त्रिपाठी, गोल्डी यादव का नया गाना 'लुलिया के टिकुलिया' में दिखा रही जलवा - Bhojpuri New Song

पटना: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अदाकारी से सबका दिल जीत रही माही श्रीवास्तव ने दहेज दानव को करारा जवाब दिया है. उन्होंने अपने भोजपुरी लोकगीत 'दूल्हा दहेज वाला' के जरिए दहेज के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है. उनका यह लगन स्पेशल गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

गोल्डी यादव ने गाया गाना: इस गाने को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है. इस गाने के एक-एक शब्द लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. गाने का ऑडियो और वीडियो लोगों का एंटरटेनमेंट करने के साथ ही साथ जागरूक करने का भी काम कर रहा है.

माही की शानदार अदाकारी: इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की खुलेआम कह रही है कि जो दहेज के रूप में तरह-तरह का डिमांड करता है, ऐसे लड़के से मैं शादी नहीं करूँगी. माही श्रीवास्तव खुले मंच पर अपनी शानदार अदाकारी करते हुए दहेज लोभियों को चेतावनी देते हुए कहती है कि 'मेहर से जादा जेके पइसा से प्यार हs, अइसन मरद हमके साफ इनकार हs, एसी गाड़ी फ्रीज लगेज वाला, हमके चाही नाही दुलहा दहेज वाला.

Dulha Dahej Wala
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लगन स्पेशल गाना रिलीज (ETV Bharat)

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया लांच: इस गाने की मेकिंग और पिक्चराइजेशन काफी रिच किया गया है. यह गाना देखकर हम कह सकते हैं कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी भोजपुरी के लिए बहुत सोचती है, जो हमेशा भोजपुरी माटी और संस्कृति से जुड़े गाने बनाकर भोजपुरी का एल्बम इंडस्ट्री का स्तर ऊंचा उठाने में सराहनीय कार्य रही है.

Dulha Dahej Wala
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लगन स्पेशल गाना रिलीज (ETV Bharat)

धरम हिन्दुस्तानी ने लिखा गाना: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लगन स्पेशल भोजपुरी गाना 'दूल्हा दहेज वाला' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं. इस गीत के गीतकार धरम हिन्दुस्तानी ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है. वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, कास्ट्यूम डिजाईनर बादशाह खान हैं. इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.

इसे भी पढ़े- अमेरिका से आकर गांव में तहलका मचा रही काजल त्रिपाठी, गोल्डी यादव का नया गाना 'लुलिया के टिकुलिया' में दिखा रही जलवा - Bhojpuri New Song

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.