ETV Bharat / state

महेश्वर में आनंद उत्सव की धूम, बच्चों के साथ खेलकर बुजुर्गों ने याद किया बचपन - MAHESHWAR ANAND UTSAV

महेश्वर में नगर परिषद द्वारा आनंद उत्सव मनाया जा रहा है. बच्चों से लेकर महिलाएं व बुजुर्ग विभिन्न खेलों में हाथ आजमा रहे हैं.

Maheshwar Anand Utsav
महेश्वर में आनंद उत्सव की धूम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 1:14 PM IST

खरगोन: खरगोन जिले के महेश्वर में 14 जनवरी से शुरू हुआ आनंद उत्सव 26 जनवरी तक मनाया जाएगा. आनंद उत्सव के दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्ग कई प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. आनंद उत्सव को लेकर नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी सरकार की मंशा के अनुसार व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं. मकर संक्रांति के दिन शुरू हुए आनंद उत्सव में पर्व की रौनक दिखी. इस दौरान बच्चों से लेकर महिलाओं ने पतंगबाजी का लुत्फ उठाया.

स्व सहायता समूह की महिलाएं एक मंच पर

महेश्वर नगर परिषद की सीएमओ प्रियंक पांड्या के अनुसार 'सभी कर्मचारी मिलकर आनंद उत्सव मना रहे हैं. इस दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं को हल्दी, कुमकुम कर तिलक कर गुड़ के लड्डू वितरित किए गए. स्व सहायता समूह की महिलाओं ने इस दौरान विभिन्न प्रकार के खेलकूद में भाग लिया. रस्साकसी, नींबू रेस जैसे खेलकूद में अन्य महिलाओं ने भी भाग लिया." कार्यक्रम में सब इंजीनियर हरिनारायण पाटीदार, सामुदायिक संगठक दीनदयाल शायरी, आजीविका मिशन से विजयलक्ष्मी स्टोर शाखा, महेश गहलोत, धर्मेंद्र चौरे, नवीन कुशवाहा, विजय पाटीदार, हिमांशु गुप्ता, विजय पटेल आदि मौजूद रहे.

Maheshwar Anand Utsav
महेश्वर में आनंद उत्सव के दौरान रस्साकसी प्रतियोगिता (ETV BHARAT)

प्राचीन और पारंपरिक खेलों पर जोर

बता दें कि राज्य सरकार ने स्थानीय प्रशासन और नगरीय निकाओं को निर्देश दिए हैं कि 14 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक आनंदोत्सव मनाया जाए. इसका उद्देश्य लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना है. इस दौरान विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. खासकर स्कूल छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. कई शहरों में आनंद उत्सव के दौरान राहगीरी कार्यक्रम भी हो रहे हैं. राहगीरी के दौरान भारतीय संस्कृति से जुड़े पुराने खेलों पर जोर दिया जा रहा है.

खरगोन: खरगोन जिले के महेश्वर में 14 जनवरी से शुरू हुआ आनंद उत्सव 26 जनवरी तक मनाया जाएगा. आनंद उत्सव के दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्ग कई प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. आनंद उत्सव को लेकर नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी सरकार की मंशा के अनुसार व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं. मकर संक्रांति के दिन शुरू हुए आनंद उत्सव में पर्व की रौनक दिखी. इस दौरान बच्चों से लेकर महिलाओं ने पतंगबाजी का लुत्फ उठाया.

स्व सहायता समूह की महिलाएं एक मंच पर

महेश्वर नगर परिषद की सीएमओ प्रियंक पांड्या के अनुसार 'सभी कर्मचारी मिलकर आनंद उत्सव मना रहे हैं. इस दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं को हल्दी, कुमकुम कर तिलक कर गुड़ के लड्डू वितरित किए गए. स्व सहायता समूह की महिलाओं ने इस दौरान विभिन्न प्रकार के खेलकूद में भाग लिया. रस्साकसी, नींबू रेस जैसे खेलकूद में अन्य महिलाओं ने भी भाग लिया." कार्यक्रम में सब इंजीनियर हरिनारायण पाटीदार, सामुदायिक संगठक दीनदयाल शायरी, आजीविका मिशन से विजयलक्ष्मी स्टोर शाखा, महेश गहलोत, धर्मेंद्र चौरे, नवीन कुशवाहा, विजय पाटीदार, हिमांशु गुप्ता, विजय पटेल आदि मौजूद रहे.

Maheshwar Anand Utsav
महेश्वर में आनंद उत्सव के दौरान रस्साकसी प्रतियोगिता (ETV BHARAT)

प्राचीन और पारंपरिक खेलों पर जोर

बता दें कि राज्य सरकार ने स्थानीय प्रशासन और नगरीय निकाओं को निर्देश दिए हैं कि 14 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक आनंदोत्सव मनाया जाए. इसका उद्देश्य लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना है. इस दौरान विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. खासकर स्कूल छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. कई शहरों में आनंद उत्सव के दौरान राहगीरी कार्यक्रम भी हो रहे हैं. राहगीरी के दौरान भारतीय संस्कृति से जुड़े पुराने खेलों पर जोर दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.