बांसवाड़ा. कांग्रेस छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीय को पार्टी ने बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में उनका भाजपा के शहर कार्यालय पर शनिवार को जबरदस्त स्वागत और सम्मान किया गया. इस बीच उन्होंने सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने की संभावनाओं की पुष्टी की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अगर आचार संहिता लगने से पहले दौरा होता है तो कांग्रेस के जिला प्रमुख सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे.
सांसद, जिला प्रमुख, प्रधान, विधायक और मंत्री रहे : महेंद्रजीत सिंह मालवीय जो बागीदौरा से विधायक हैं, उन्होंने 15 दिन पहले भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके साथ ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा उन्हें लोकसभा उम्मीदवार बनाएगी और हुआ भी ऐसा ही. बीजेपी की पहली लिस् में बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से महेंद्रजीत सिंह मालवीय को उम्मीदवार बनाया गया है. जैसे ही कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना मिली तो खुशी की लहर दौड़ गई और भारतीय जनता पार्टी के शहर कार्यालय पर उनका जबरदस्त स्वागत और सम्मान किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी के जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस अवसर पर कार्यालय के बाहर जबरदस्त आतिशबाजी की गई.
इसे भी पढ़ें- महेंद्रजीत मालवीय 13 दिन पहले हुए भाजपा में शामिल, उनका टिकट उससे पहले हो गया था तय
वे अपनी यात्रा करते रहें, हम अपना काम करें : आने वाले दिनों में राहुल गांधी बांसवाड़ा की यात्रा करने वाले हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा कि वह अपनी यात्रा करते रहे, हम अपना काम करेंगे. जबकि जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल ने कहा कि स्थिति यह है कि कांग्रेस के पास कोई उम्मीदवार तक नहीं है जो कि लोकसभा का चुनाव लड़ सके. इसलिए भाजपा यहां से बड़ी जीत दर्ज करेगी और हम सभी पार्टी प्रत्याशी के साथ है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस छोड़कर गए महेंद्रजीत सिंह मालवीय को डोटासरा और रंधावा ने बताया 'गद्दार'
जिला प्रमुख व प्रधान भी आ सकते हैं भाजपा में : आने वाले दिनों में सीएम का दौरा भी बांसवाड़ा में प्रस्तावित है. इसको लेकर जब मालवीय से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री का दौरा आचार संहिता लगने से पहले होता है तो जिला प्रमुख, प्रधान, उप प्रधान व सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. सीएम का दौरा होगा तो निश्चित रूप से इस लोकसभा क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात भी मिलेगी. हम इस लोकसभा सीट को लाखों के अंतर से जीत कर आएंगे.
ऐसी एंट्री सोची भी नहीं थी : मालवीय ने कहा कि 15 दिन पहले जिस तरह से मुख्यमंत्री ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कराई, वह 'न भूतो न भविष्यति' वाली बात है. मेरी जबरदस्त एंट्री हुई है. या यूं कहे कि मेरी घर वापसी हुई है. कारण मैंने अपना राजनीतिक सफर एबीवीपी से शुरू किया था. अब मेरी जिम्मेदारी है इस एंट्री को जीत में बदलकर पार्टी को उसके मुकाम तक पहुंचाऊं.
गौरतलब है कि बांसवाड़ा जिला प्रमुख के पद पर इस समय रेशम मालवीय सुशोभित है. जो कि महेंद्रजीत सिंह मालवीय की पत्नी है, जबकि उनके एक बेटे उप प्रधान है. साथ ही पार्टी में उनकी बहुत अच्छी पकड़ है इसीलिए वे दावा कर रहे हैं कि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे.