महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक दुकान में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. बुधवार देर रात करीब 2 बजे नारनौल की अनाज मंडी में पशु चारे की दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण लगी थी कि दुकान के अंदर सो रहे 5 मजदूरों में से 2 की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल है. डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है. आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
महेंद्रगढ़ में दुकान में लगी आग: जानकारी के अनुसार, नारनौल में अग्रसेन चौक के पास स्थित अनाज मंडी में हंसराज शिवकुमार की पशुओं के खल-बिनौले की दुकान के अंदर 5 मजदूर रात के समय सो रहे थे. रात करीब 2 बजे दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. पशु चारे की बोरियां होने की वजह से आग तेजी से फैलने लगी. आग लगने पर दुकान के अंदर सो रहे 2 मजदूर फौरन जाग गए. उन्होंने दुकान में लगी आग की सूचना मलिक को भी दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड के कर्मी जब अंदर पहुंचे तो 2 मजदूरों की मौत हो चुकी थी, जबकि एक की सांस चल रही थी. मृतक मजदूरों में एक बिहार का और दूसरा कुलदीप राजस्थान के कोटपूतली का रहने वाला था. तीसरे मजदूर की हालत गंभीर है और उसे रोहतक पीजीआई भेजा गया है.
इस बीच किसी तरह से 2 मजदूर आग की तेज उठ रही लपटों के बीच दुकान से बाहर आ गए, लेकिन आग भीषण होने के चलते 3 मजदूर अंदर ही फंसे रह गए. बताया जा रहा है कि शटर बंद होने के कारण धुएं में दम घुटने की वजह से दोनों मजदूरों की मौत हो गई.
अग्निकांड में 2 मजदूरों की मौत: दुकान के मालिक हंसराज के अनुसार उसके पास कोई परमानेंट मजदूर नहीं हैं. कोई मजदूर 3 दिन काम करके जाता है, तो कोई मजदूर 10 दिन काम करके चला जाता है. इसके कारण मजदूरों की आइडेंटिटी भी उसके पास नहीं है. वहीं, आग लगने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दुकानदार का कहना है कि 2 की मौत हुई है. करीब 25 लाख रुपए का सामान जला है.
ये भी पढ़ें: भिवानी में रोड पर खड़ी कार आग के गोले में हुई तब्दील, बैटरी में ब्लास्ट से कई गाड़ियों को पहुंचा नुकसान
ये भी पढ़ें: उपद्रव करने वाले किसानों के पासपोर्ट और वीजा रद्द करायेगी पुलिस, कई की हुई पहचान