ETV Bharat / state

रोहिणी सेक्टर 20 में सर्व समाज के लोगों ने किया महायज्ञ, महिलाओं में भी दिखा खासा उत्साह - Mahayagya performed in Rohini Delhi

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली में उत्सव का माहौल है. दिल्ली के रोहिणी इलाके में रौनक नजर आ रही है. सेक्टर 20 में सर्व धर्म और सर्व समाज के लोगों ने मिल कर महायज्ञ किया. सभी ने मिलकर इस ऐतिहासिक पल की खुशी में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 22, 2024, 3:21 PM IST

नई दिल्ली: राम के थे... राम के हैं.... हम राम के रहेंगे.... सुरों के जादू से पिरोया गया यह गाना आज के दिन सटीक साबित हो रहा है. ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि रामभक्तों का वर्षों पुराना सपना साकार हो चुका है. अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है. केवल अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरा भारतवर्ष इसे एक पर्व के रूप में मना रहा है. ऐसे में राजधानी दिल्ली भी इससे पीछे नहीं है. दिल्ली के रोहिणी इलाके में भी लोग सार्वजनिक रूप से हवन यज्ञ कर इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं.

रोहिणी सेक्टर 20 की रॉयल मार्केट में मार्केट एसोसिएशन द्वारा महायज्ञ कराया गया. यहां सर्व धर्म और सर्व समाज के लोगों की उपस्थिति देखने को मिली. इस दौरान लोगों ने हवन कुंड में आहुति दी. विशेषतौर पर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. सभी लोग राम की भक्ति में सराबोर नजर आए.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा हो गया. इस मौके पर अयोध्या के साथ ही देश और दुनिया का उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है. हर तरफ राम की भक्ति और उत्साह नजर आ रहा है. पीएम मोदी समेत कई हस्तियां इस कार्यक्रम का हिस्सा रहीं. मंदिर में अनुष्ठान खत्म हो चुका है. इसी के साथ 500 वर्षों का रामभक्तों का इंतजार खत्म हो गया. इस खास दिन को लेकर दिल्ली में भी भक्तो में जोश एवं उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.

नई दिल्ली: राम के थे... राम के हैं.... हम राम के रहेंगे.... सुरों के जादू से पिरोया गया यह गाना आज के दिन सटीक साबित हो रहा है. ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि रामभक्तों का वर्षों पुराना सपना साकार हो चुका है. अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है. केवल अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरा भारतवर्ष इसे एक पर्व के रूप में मना रहा है. ऐसे में राजधानी दिल्ली भी इससे पीछे नहीं है. दिल्ली के रोहिणी इलाके में भी लोग सार्वजनिक रूप से हवन यज्ञ कर इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं.

रोहिणी सेक्टर 20 की रॉयल मार्केट में मार्केट एसोसिएशन द्वारा महायज्ञ कराया गया. यहां सर्व धर्म और सर्व समाज के लोगों की उपस्थिति देखने को मिली. इस दौरान लोगों ने हवन कुंड में आहुति दी. विशेषतौर पर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. सभी लोग राम की भक्ति में सराबोर नजर आए.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा हो गया. इस मौके पर अयोध्या के साथ ही देश और दुनिया का उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है. हर तरफ राम की भक्ति और उत्साह नजर आ रहा है. पीएम मोदी समेत कई हस्तियां इस कार्यक्रम का हिस्सा रहीं. मंदिर में अनुष्ठान खत्म हो चुका है. इसी के साथ 500 वर्षों का रामभक्तों का इंतजार खत्म हो गया. इस खास दिन को लेकर दिल्ली में भी भक्तो में जोश एवं उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.