चरखी दादरी: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन किया और 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में पहुंची. फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. जिसके बाद विनेश फोगाट डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. विनेश फोगाट ने खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजक पदक दिया जाए. हालांकि सीएएस ने स्टार रेसलर विनेश फोगाट की अपील को खारिज कर दिया. यानी विनेश फोगाट को अब सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा.
'विनेश दोबारा दायर करेंगी याचिक': अब विनेश फोगाट की याचिका खारिज होने के बाद कई सामाजिक संगठन और पंचायती खापें और पहलवान, खिलाड़ी उनके समर्थन में उतर गई है. वहीं, विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले के सामने किसी का जोर नहीं है. यदि मौका मिलेगा तो विनेश फोगाट फिर से याचिका दायर करेंगी. फिर से याचिका लगाने पर उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि विनेश को सीएएस से सिल्वर मेडल की अब भी उम्मीद है.
'गोल्ड मेडलिस्ट की तरह होगा बेटी का स्वागत': वहीं, महावीर फोगाट ने कहा कि 17 अगस्त को विनेश फोगाट का गांव में भव्य स्वागत किया जाएगा. एक गोल्ड मेडल विजेता की तरह ही गांव में बेटी का स्वागत किया जाएगा. भारत के लोग मान चुके हैं कि विनेश फोगाट का गोल्ड मेडल मान चुके हैं. तो उसी तरीके से एक गोल्ड मेडलिस्ट के तौर पर बेटी के स्वागत की तैयारियां की गई है. घर आने के बाद कुश्ती से संन्यास लेने के मामले में समझाया जाएगा. पूरा प्रयास रहेगा कि बेटी को हम समझा सकें ताकि 2028 में भी वो कुश्ती लड़े और चैंपियन बने.
ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट के अस्थाई निलंबन पर बोले महावीर फोगाट, खेलों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए
ये भी पढ़ें: CAS ने बढ़ाया विनेश का इंतजार, महावीर फोगाट को आया गुस्सा, कहा- 'हमें क्यों मिल रही तारीख पर तारीख' - Vinesh Phogat