ETV Bharat / state

रेलवे ने शिव भक्तों को दिया तोहफा, महाशिवरात्रि मेले के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल - महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन

Mahashivratri Fair Special Train: महाशिवरात्रि के मौके पर रेलवे द्वारा शिव भक्तों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे ने महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. जानिए मेला स्पेशल ट्रेन के रूट्स और टाइम टेबल.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 9:38 PM IST

पटना: महाशिवरात्रि का त्योहार आठ मार्च को मनाया जाएगा. इससे पहले रेलवे ने शिव भक्तों को बड़ी सौगात दी है. पूर्व मध्य रेलवे 6 से 8 मार्च तक 3 जोड़ी महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. महाशिवरा‍त्रि मेला के अवसर पर नरकटियागंज से बापूधाम मोतिहारी के आस-पास के स्‍टेशनों पर आने वाली अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा नरकटियागंज से बापूधाम मोतिहारी और रक्सौल तथा बगहा और सेमरा के मध्य परिचाल किया जाएगा.

महाशिवरात्रि मेले के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 05569 ,05570 बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल (वाया सुगौली-नरकटियागंज) गाड़ी संख्या 05569 बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से 10.00 बजे प्रस्थान कर सगौली, बेतिया आदि स्टेशनों पर रूकते हुए 14.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी .वापसी में गाड़ी संख्या 05570 रक्सौल-नरकटियागंज- बापूधाम मोतिहारी मेला स्पेशल रक्सौल से 14.35 बजे प्रस्थान कर 18.45 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी .

3 जोड़ी महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 05572 ,05571 बगहा-सेमरा-बगहा मेला स्पेशल, गाड़ी संख्या 05572 बगहा-सेमरा मेला स्पेशल बगहा से 10.00 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली आदि स्टेशनों पर रूकते हुए 12.50 बजे सेमरा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05571 सेमरा-बगहा मेला स्पेशल सेमरा से 14.45 बजे प्रस्थान कर बेतिया, नरकटियागंज आदि स्टेशनों पर रूकते हुए 18.35 बजे बगहा पहुंचेगी.

कब कहां से होगी रवाना: गाड़ी संख्या 05574,05573 रक्सौल-नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी मेला स्पेशल (वाया नरकटियागंज-सुगौली) गाड़ी संख्या 05574 रक्सौल-नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी मेला स्पेशल रक्सौल से 09.00 बजे प्रस्थान कर बेतिया, सुगौली आदि स्टेशनों पर रूकते हुए 13.05 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी संख्या 05573 बापूधाम मोतिहारी- नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से 15.05 बजे प्रस्थान कर 20.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

पटना: महाशिवरात्रि का त्योहार आठ मार्च को मनाया जाएगा. इससे पहले रेलवे ने शिव भक्तों को बड़ी सौगात दी है. पूर्व मध्य रेलवे 6 से 8 मार्च तक 3 जोड़ी महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. महाशिवरा‍त्रि मेला के अवसर पर नरकटियागंज से बापूधाम मोतिहारी के आस-पास के स्‍टेशनों पर आने वाली अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा नरकटियागंज से बापूधाम मोतिहारी और रक्सौल तथा बगहा और सेमरा के मध्य परिचाल किया जाएगा.

महाशिवरात्रि मेले के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 05569 ,05570 बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल (वाया सुगौली-नरकटियागंज) गाड़ी संख्या 05569 बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से 10.00 बजे प्रस्थान कर सगौली, बेतिया आदि स्टेशनों पर रूकते हुए 14.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी .वापसी में गाड़ी संख्या 05570 रक्सौल-नरकटियागंज- बापूधाम मोतिहारी मेला स्पेशल रक्सौल से 14.35 बजे प्रस्थान कर 18.45 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी .

3 जोड़ी महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 05572 ,05571 बगहा-सेमरा-बगहा मेला स्पेशल, गाड़ी संख्या 05572 बगहा-सेमरा मेला स्पेशल बगहा से 10.00 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली आदि स्टेशनों पर रूकते हुए 12.50 बजे सेमरा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05571 सेमरा-बगहा मेला स्पेशल सेमरा से 14.45 बजे प्रस्थान कर बेतिया, नरकटियागंज आदि स्टेशनों पर रूकते हुए 18.35 बजे बगहा पहुंचेगी.

कब कहां से होगी रवाना: गाड़ी संख्या 05574,05573 रक्सौल-नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी मेला स्पेशल (वाया नरकटियागंज-सुगौली) गाड़ी संख्या 05574 रक्सौल-नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी मेला स्पेशल रक्सौल से 09.00 बजे प्रस्थान कर बेतिया, सुगौली आदि स्टेशनों पर रूकते हुए 13.05 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी संख्या 05573 बापूधाम मोतिहारी- नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से 15.05 बजे प्रस्थान कर 20.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें

पटना से रामभक्तों को लेकर रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने दिखाई झंडी

रामलला के दर्शन के लिए बिहार से चलेगी 6 जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेन, जानें क्या होगी टाइमिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.