रांची: महाशिवरात्रि के मौके पर पूरी राजधानी शिवमय हो गयी है. इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे पुलिस अधिकारी भी भगवान शिव की आराधना में लगे हुए हैं. हर साल की तरह इस साल भी रांची पुलिस लाइन में भव्य तरीके से भगवान शिव की पूजा की गई. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने अपनी पत्नी के साथ महादेव और माता पार्वती की पूजा की.
एसएसपी ने पत्नी के साथ की पूजा
हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर रांची के कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में भव्य तरीके से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. हर साल की तरह इस बार भी रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी भगवान शिव की पूजा करने पुलिस लाइन पहुंचे. रांची पुलिस लाइन्स में भगवान शिव का एक भव्य मंदिर है, जहां हर साल महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है. महाशिवरात्रि के दौरान जो भी व्यक्ति रांची के एसएसपी के पद पर होता है, उसका पूरा परिवार हर साल इस पूजा में शामिल होता है. इस साल भी रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने अपने परिवार के साथ शिव-शक्ति की पूजा की.
'शिव सभी का कल्याण करें'
महाशिवरात्रि के मौके पर रांची एसएसपी के साथ-साथ रांची पुलिस लाइन में मौजूद सैकड़ों पुलिसकर्मी भगवान शिव की आराधना में लीन रहे. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्होंने भगवान शिव से पूरे राज्य की खुशहाली की प्रार्थना की है. एसएसपी की ओर से पुलिस परिवार समेत सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी गईं.
सुरक्षा में तैनात 800 जवान
एसएसपी ने बताया कि राजधानी के सभी शिव मंदिरों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. महाशिवरात्रि की रात भी पुलिस को पूरी तरह अलर्ट रहने को कहा गया है. करीब 800 जवानों को शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. सोशल मीडिया और अन्य स्थानों पर अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सूचना देने के लिए व्हाट्सएप नंबर 89877 90674 भी जारी किया गया है. इस व्हाट्सएप नंबर पर लोग उपद्रवी तत्वों की जानकारी दे सकते हैं. साथ ही अगर कहीं कोई गलत काम हो रहा हो तो उसकी तस्वीर भी जारी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 777 सीढ़ियां चढ़कर शिव भक्त करते हैं जलाभिषेक, जानिय ब्रम्हा से कैसे जुड़ी है यहां की कहानी
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि को लेकर सजा बाबा बासुकीनाथ मंदिर, आज होगा शिव-पार्वती विवाह