विदिशा। महाशिवरात्रि पर 8 मार्च को भगवान भोलेनाथ बारात लेकर शहर के मुखर्जी नगर से बंगला घाट पहुंचेंगे. बेतवा नदी बंगला घाट पर विधिविधान के साथ माता पार्वती का विवाह संस्कार होगा. सुबह से ही भगवान भोलेनाथ का अभिषेक होगा. शाम को विदिशा के गायकों द्वारा भजन प्रस्तुति होगी. आयोजन के लिए स्थानीय लोगों द्वारा करीब 1 महीने से विट्ठल नगर के पास बंगला घाट पर रोजाना श्रमदान किया जा रहा है. कार्यक्रम समिति के सदस्यों ने बताया कि शहर के अधिकांश लोगों को बंगला घाट की जानकारी नहीं हुआ करती थी. अब 4 वर्षों से यहां भव्य आयोजन शिवरात्रि पर विशेष रूप से किया जाने लगा है.
बंगला घाट को शहरवासियों ने फिर से संवारा है
विदिशा की इस प्राचीन धरोहर से ही पहचान है. यहां मौजूद प्राचीन शिवलिंग और सीढ़ीनुमा क्षतिग्रस्त घाट यहां के पुराने इतिहास की गवाही दे रहा है. लेकिन विकास के अभाव में कुछ दशकों में इस घाट पर लोगों की आवाजाही बंद होने के कारण असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता था. इस घाट को पुनः संवारने के उद्देश्य से भव्य शिव विवाह उत्सव कार्यक्रम किया जा रहा है. कार्यक्रम की तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही हैं. 8 मार्च शुक्रवार सुबह 6 बजे भगवान के अभिषेक के साथ कार्यक्रम शुरू होगा.
ये खबरें भी पढ़ें... रीवा में होगी भव्य महाशिवरात्रि, भगवान राम को समर्पित होगा सबसे बड़ा नगाड़ा, बनेगा रिकार्ड |
महाशिवरात्रि पर कार्यक्रमों का ये है ब्यौरा
महाशिवरात्रि पर दोपहर में फलाहार प्रसादी वितरण होगा. दोपहर 3 बजे मुखर्जी नगर से बारात निकलेगी. शिव बारात लेकर देवेन्द्र मिश्रा, जितेन्द्र कुशवाह शाम 6 बजे तक घाट पर पहुंचेंगे. वहीं भगवान का पाणिग्रहण और विवाह संस्कार होगा. इसके बाद शनिवार सुबह तक अभिषेक पूजा और भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलेगा. यह 24 घंटे का कार्यक्रम है, जो शुक्रवार सुबह से शुरू होकर शनिवार सुबह तक चलेगा. इस दौरान पूरा घाट सजाया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह के निमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से भी शहर के लोग और नेता भी इस विवाह में सम्मिलित होने का आग्रह कर रहे हैं.