मंडी: हर साल की तरह इस साल भी हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी कही जाने वाली मंडी नगरी में 9 मार्च से अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. मेले में 200 से ज्यादा देवी देवता शिरकत करेंगे. इस बार मेले और सांस्कृतिक संध्याएं थीम बेस्ड रहेंगी. मेले का शुभारंभ प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. 15 मार्च को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला मेले का विधिवत समापन करेंगे.
200 से ज्यादा देवी-देवता मेले में आमंत्रित
शिवरात्रि महोत्सव से पूर्व की जानी वाली सभी प्रकार की व्यवस्था व कार्यक्रमों की जानकारी डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. डीसी मंडी ने बताया कि मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कई कार्यक्रमों का शुभारंभ बुधवार से हो गया है. मेले में 200 से अधिक देवी देवताओं को निमंत्रण दिया गया है. जिसमें कि अन्य स्थानों से आने वाले देवी देवताओं का भी व्यवस्था के अनुसार पूरा मान सम्मान किया जाएगा.
हर दिन न्यू थीम बेस्ड होगी सांस्कृतिक संध्या
डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि इस बार जिला प्रशासन ने हर दिन नई गतिविधि पर आधारित कार्यक्रमों को करवाने का फैसला लिया है. जिसमें लोगों को जानकारी के साथ-साथ मनोरंजन भी करवाया जा सके. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी का शुभारंभ करने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और समापन के लिए प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को भी निमंत्रण भेज दिया गया है.
शिवरात्रि मेले में 6 सांस्कृतिक संध्या
वहीं इस शिवरात्रि मेले के दौरान होने वाली 6 सांस्कृतिक संध्याओं के लिए स्टार कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया है.
- शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर होने वाली पहली सांस्कृतिक संध्या में कुमार साहिल व हंसराज रघुवंशी.
- दूसरी सांस्कृतिक संध्या में ममता भारद्वाज, लमन बैंड व ईशांत भारद्वाज.
- तीसरी सांस्कृतिक संध्या में सुनील राणा, अरिन व अर्शप्रीत, अख्तर ब्रदर्स.
- चौथी सांस्कृतिक संध्या में पायल ठाकुर, गीता भारद्वाज व शिल्पा सरोच.
- पांचवी सांस्कृतिक संध्या में एसी भारद्वाज, जस्सी गिल व बब्बल राय.
- अंतिम यानी 6ठी सांस्कृतिक संध्या में शहीदों को प्रणाम कार्यक्रम के साथ अनुज शर्मा व पुलिस बैंड शामिल रहेगा.
वहीं, अंतरराष्ट्रीय दलों की प्रस्तुति पर अभी विचार चल रहा है. डीसी मंडी ने सभी लोगों से अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के सफल आयोजन में हिस्सेदारी देने का आह्वान भी किया. उन्होंने बताया कि मेले में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन रहेगा और लोगों के स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि के दिन अगर करें ये काम तो आपकी हर मनोकामना पूरी कर देंगे महादेव