बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां महाराष्ट्र की एक शादीशुदा महिला को एक शख्स ने प्रेम के जाल में फंसाकर अहमदाबाद के दलाल के माध्यम से बेच दिया, जिसकी बाड़मेर जिले में दूसरी शादी कराई गई है. महिला की तलाश में उसका पहला पति और सास ने मंगलवार को बाड़मेर पहुंच कर पुलिस अधीक्षक से मदद गुहार लगाई.
जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को दस्तयाब कर लिया. महाराष्ट्र से आई महिला के पति ने महिला को साथ भेजने की गुहार लगाई थी, लेकिन उसके पास शादी का कोई वैध दस्तावेज नहीं होने के चलते महिला को सखी केंद्र में शिफ्ट कर दिया गया जहां उसे सुरक्षित ठहराया गया है. वहीं, पुलिस महिला के माता-पिता से संपर्क करने में जुटी है.
पुलिस ने क्या कहा ? : शिव थानाधिकारी दिनेश सिंह लखावत ने बताया कि महाराष्ट्र के रहने वाले मां और बेटा यहां आए थे. उन्होंने बताया कि एक महिला की बाड़मेर में शादी हुई है और वह यहां रहना नहीं चाहती है. इस सूचना के बाद पुलिस ने महिला को दस्तयाब कर पूछाताछ की तो महिला ने बताया कि उसकी शादी बड़मेर के एक शख्स के साथ हुई है, लेकिन वह अब उसके साथ रहना नहीं चाहती. थानाधिकारी ने बताया कि हमने महिला को सखी केंद्र में रखवाया है और महिला के माता-पिता के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, महाराष्ट्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि तीन साल पहले उसने एक लड़की से मंदिर में प्रेम-विवाह किया था और उनका दो साल का बेटा है. शादी के कुछ समय बाद उसकी पत्नी का एक शख्स के साथ अफेयर हो गया. इस बात को लेकर हम दोनों के बीच झगड़े होने लगे तो वह छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई. पहले पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने पांच दिन पहले फोन करके बताया था कि वह फंस गई है. उसे प्रेमी और दलाल ने मिलकर बेच दिया है. उसने यहां का लोकेशन भेज कर बचाने की बात कही थी. महाराष्ट्र निवासी व्यक्ति ने कहा कि यहां पहुंचने पर पता चला कि गुजरात के रहने वाले एक दलाल ने महिला को 3 लाख रुपये लेकर बाड़मेर में बेच दिया. पहले पति ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.