ETV Bharat / state

महाराणा प्रताप जयंती के दौरान हादसा, कांग्रेस पार्षद समेत तीन लोगों को आई चोट - Accident in Maharana Pratap Jayanti - ACCIDENT IN MAHARANA PRATAP JAYANTI

आज महाराणा प्रताप की जयंती है. देश भर में सूर्यवीर महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. राजधानी भोपाल में जयंती समारोह में बड़ा हादसा टल गया. हालांकि कांग्रेस पार्षद सहित तीन लोगों को चोट आई है.

ACCIDENT IN MAHARANA PRATAP JAYANTI
महाराणा प्रताप जयंती के दौरान हादसा (ETV BHarat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 6:00 PM IST

भोपाल। महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर भोपाल के एमपी नगर में रविवार को बड़ा हादसा टल गया. हालांकि इस हादसे में कांग्रेस पार्षद समेत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि हादसा उस समय हुआ, जब कांग्रेस पार्षद जीतेंद्र राजपूत अपने मामा और एक अन्य कार्यकर्ता के साथ नगर निगम की हाईड्रॉलिक क्रेन से महाराणा प्रताप की प्रतिमा में माल्यार्पण कर रहे थे. इस दौरान हाईड्रॉलिक क्रेन की बिल्डिंग टूट गई और तीन नीचे गिर पड़े.

दोपहर डेढ़ बजे हुआ हादसा

नगर निगम के वार्ड क्रमांक 66 के पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि 'हम लोग दोपहर करीब 1.20 बजे महाराणा प्रताप की जयंती पर ज्योति टॉकीज चौराहे पर लगी प्रतिमा में माल्यार्पण करने पहुंचे थे. प्रतिमा जमीन से काफी ऊंची है, इसलिए नगर निगम से जेसीबी मंगाई गई थी. जैसे ही हम लोग प्रतिमा को माल्यापण करने के लिए ऊपर चढ़े, जेसीबी की वेल्डिंग टूट गई और उसका बकेट हम लोगों को लेकर नीचे आ गया. हादसे में कांग्रेस पार्षद के साथ दो अन्य लोग घायल हैं.

दो ही हालत स्थिर, एक को आई गंभीर चोट

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 'महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए पार्षद जितेंद्र राजपूत, उनके मामा ऋषि सिंह राजपूत और संगठन का पदाधिकारी राकेश राजपूत जेसीबी में सवार हुए थे. जैसे ही तीनों लोग प्रतिमा के सामने पहुंचे, बकेट नीचे आ गया. अचानक हुए इस हादसे राकेश सिंह राजपूत के सिर पर गंभीर चोट आई है. इसके साथ ही उनके पैर और पसलियों में भी चोट है. वहीं कांग्रेस पार्षद और उनके मामा को पैर और पसलियों में चोट आई है. तीनों को इलाज के लिए इंद्रपूरी स्थित अनंत श्री बतरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'

यहां पढ़ें...

बचपन से संघर्ष भरा रहा मुगल सल्तनत के घमंड को चूर करने वाले महाराणा प्रताप का जीवन

भोपाल में बनेगा महाराणा प्रताप का 'लोक', कुम्भलगढ़ दुर्ग से प्रेरित होगी संरचना, राजपूतों को साधने सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान

जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने की मांग

घटना का मुख्य कारण खस्ताहाल हाइड्रोलिक क्रेन को माना जा रहा है, क्योंकि यह जर्जर हो चुकी थी. जुगाड़ से इसे चलाया जा रहा था. फिर भी अधिकारी इस जेसीबी से काम ले रहे थे. जबकि कभी इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. जितेंद्र राजपूत ने इस मामले मेें जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की है. साथ ही इस घटना की जांच कराने और हाइड्रोलिक क्रेन की तरह अनफिट वाहनों की मरम्मत करने और उन्हें बाहर करने की मांग की है.

भोपाल। महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर भोपाल के एमपी नगर में रविवार को बड़ा हादसा टल गया. हालांकि इस हादसे में कांग्रेस पार्षद समेत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि हादसा उस समय हुआ, जब कांग्रेस पार्षद जीतेंद्र राजपूत अपने मामा और एक अन्य कार्यकर्ता के साथ नगर निगम की हाईड्रॉलिक क्रेन से महाराणा प्रताप की प्रतिमा में माल्यार्पण कर रहे थे. इस दौरान हाईड्रॉलिक क्रेन की बिल्डिंग टूट गई और तीन नीचे गिर पड़े.

दोपहर डेढ़ बजे हुआ हादसा

नगर निगम के वार्ड क्रमांक 66 के पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि 'हम लोग दोपहर करीब 1.20 बजे महाराणा प्रताप की जयंती पर ज्योति टॉकीज चौराहे पर लगी प्रतिमा में माल्यार्पण करने पहुंचे थे. प्रतिमा जमीन से काफी ऊंची है, इसलिए नगर निगम से जेसीबी मंगाई गई थी. जैसे ही हम लोग प्रतिमा को माल्यापण करने के लिए ऊपर चढ़े, जेसीबी की वेल्डिंग टूट गई और उसका बकेट हम लोगों को लेकर नीचे आ गया. हादसे में कांग्रेस पार्षद के साथ दो अन्य लोग घायल हैं.

दो ही हालत स्थिर, एक को आई गंभीर चोट

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 'महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए पार्षद जितेंद्र राजपूत, उनके मामा ऋषि सिंह राजपूत और संगठन का पदाधिकारी राकेश राजपूत जेसीबी में सवार हुए थे. जैसे ही तीनों लोग प्रतिमा के सामने पहुंचे, बकेट नीचे आ गया. अचानक हुए इस हादसे राकेश सिंह राजपूत के सिर पर गंभीर चोट आई है. इसके साथ ही उनके पैर और पसलियों में भी चोट है. वहीं कांग्रेस पार्षद और उनके मामा को पैर और पसलियों में चोट आई है. तीनों को इलाज के लिए इंद्रपूरी स्थित अनंत श्री बतरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'

यहां पढ़ें...

बचपन से संघर्ष भरा रहा मुगल सल्तनत के घमंड को चूर करने वाले महाराणा प्रताप का जीवन

भोपाल में बनेगा महाराणा प्रताप का 'लोक', कुम्भलगढ़ दुर्ग से प्रेरित होगी संरचना, राजपूतों को साधने सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान

जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने की मांग

घटना का मुख्य कारण खस्ताहाल हाइड्रोलिक क्रेन को माना जा रहा है, क्योंकि यह जर्जर हो चुकी थी. जुगाड़ से इसे चलाया जा रहा था. फिर भी अधिकारी इस जेसीबी से काम ले रहे थे. जबकि कभी इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. जितेंद्र राजपूत ने इस मामले मेें जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की है. साथ ही इस घटना की जांच कराने और हाइड्रोलिक क्रेन की तरह अनफिट वाहनों की मरम्मत करने और उन्हें बाहर करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.