नई दिल्ली: अयोध्या में भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. इसको लेकर पूरे देश भर में भव्य तैयारियां चल रही है. लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. चारों तरफ राममय माहौल है. वहीं, राम मंदिर निर्माण करने वाली ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के द्वारा देश के गणमान्य लोगों के साथ ही देश भर के पूज्य संतों को निमंत्रण दिया जा रहा है. इसी कड़ी में यह निमंत्रण पत्र श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के द्वारा दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत को मिला.
महंत सुरेंद्रनाथ का कहना है कि उनके लिए यह परम सौभाग्य की बात है. लेकिन वह स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण अयोध्या नहीं जाएंगे. हालांकि वह कल्काजी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं तमाम हिंदूयों से अपील करूंगा कि इस मौके पर जो अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं. क्योंकि इस दौरान सभी लोगों का अयोध्या पहुंचना संभव नहीं है. ऐसे में वे लोग अपने आसपास के मंदिरों में पहुंचे और वहां पर राम भजन करें. अपने घर पर दीपक जलाकर दीपावली मनाएं. क्योंकि यह समय लाखों लोगों के संघर्ष और हजारों लोगों के बलिदान के बाद आया है. यह काफी गौरव का पल है.
वहीं, महंत सुरेंद्रनाथ ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाने वाले नेताओं को कहा कि यह उनका दुर्भाग्य है कि वह ऐसे पुनीत अवसर पर नहीं जा रहे हैं. शास्त्रों में शिव कहते हैं राम का विरोध वही करता है जो मूर्ख होता है. राम आराधना सबको करना चाहिए, क्योंकि राम सबके हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने तो मंदिर निर्माण के दिशा में कई बार व्यवधान डाला है. इस बार भी डाल रहे हैं लेकिन उसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. लोगों में काफी उत्साह है. जो लोग भगवान राम में आस्था रखने वाले हैं वह वहां पहुंच रहे हैं और जो लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं वह अपने घरों पर अपने आसपास के मंदिरों में प्रभु राम का गुणगान करने की तैयारी कर रहे हैं.