अयोध्या: लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद अयोध्या की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी नीतीश कुमार और हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के बीच कहासुनी का मामला लखनऊ तक पहुंच गया. जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान ले लिया है. और इस मामले को लेकर महंत राजू दास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर मुलाकात कर पूरी जानकारी ली.
सीएम योगी से मुलाकात के बाद अयोध्या पहुंचे महंत राजू दास ने मुख्यमंत्री का साधुवाद किया है. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अयोध्या के विकास को लेकर चर्चा हुई है. कैसे अयोध्या आगे बढ़े इस पर मंथन हुआ है. इतना ही नहीं डीएम के साथ हुए विवाद पर राजू दास ने कहा कि, यह कोई बड़ी बात नहीं है. हम जनता के सेवक हैं, और जनता के लिए काम करते हैं. अगर हम 1000 काम कहेंगे तो उसमें से 2-4 काम होंगे.
वहीं राजू दास ने कहा कि, डीएम साहब को धन्यवाद देना चाहता हूं और उनसे यह उम्मीद रखता हूं कि, वह जनता की सेवा करने में अपना अहम योगदान देंगे. सुरक्षा हटाने के सवाल पर राजू दास ने कहा कि, सुरक्षा का कोई इशू नहीं है. मरेंगे फिर जिएंगे. इतना ही नहीं डीएम अयोध्या के बयान पर राजू दास ने कहा कि, लोकतंत्र में पुतला फूंकना कहां का अपराध है. अगर हम अपराधी हैं तो पूरे देश के नेता को जेल में डालना चाहिए. सब की सुरक्षा डीएम को हटा देना चाहिए. हम लोग जनता के सेवक हैं और जनता के सेवक बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें: अयोध्या समीक्षा बैठक; डीएम से कहासुनी के बाद महंत राजू दास की सुरक्षा हटायी गयी - Mahant Raju Das security withdrawn