राजनांदगांव: राजनांदगांव शहर में खेली जा रही 80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आज शुभारम्भ किया गया. शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू शामिल हुई. वहीं इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर संजय अग्रवाल भी उपस्थित रहे. इस दौरान मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर हॉकी प्रतियोगिता की शुरुआत की.
29 जनवरी से 7 फरवरी तक खेले जाएंगे: मंगलवार 29 जनवरी से राजनांदगांव में अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. राजनांदगांव के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में 29 जनवरी से 7 फरवरी के बीच मैच खेले जाएंगे. जो नॉकआउट कम लीग आधार पर होंगे. यह प्रतियोगिता महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति में रखी गई है.
प्रतियोगिता में 24 टीमें ले रही हैं हिस्सा: प्रतियोगिता के पहले दिन दो मैच खेले गए. जिसमें पहला मैच जीएसटी चेन्नई और हॉकी गंगापुर उड़ीसा के मध्य हुआ. जिसमें गंगापुर उड़ीसा के 2 गोल के मुकाबले जीएसटी चेन्नई ने 3 गोल कर मैच जीत लिया. वहीं दूसरा मैच जिला हॉकी संघ राजनांदगांव और स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई के मध्य खेला गया. इस वर्ष आयोजित हो रही इस अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड नई दिल्ली, सेंट्रल रेलवे मुंबई, कस्टम पुणे, पंजाब एंड सिंध बैंक जालंधर, आरसीएफ कपूरथला, मेजबान जिला हॉकी संघ राजनांदगांव की टीम शामिल है. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 7 फरवरी को खेला जाएगा.
इस साल की प्रतियोगिता में क्या है खास: प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने खिलाड़ियों को संबोधित किया. उन्होंने देश के प्राचीन हॉकी प्रतियोगिताओं में से एक राजनांदगांव की इस प्रतियोगिता यहां के हॉकी प्रेमियों को काफी गौरवित करती है. प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने जानकारी दी कि इस बार प्रथम और द्वितीय पुरस्कार के साथ तृतीय और चतुर्थ टीम को भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. विजेता टीम को रजत कप एवं 5 लाख रूपये और उप विजेता टीम को 3 लाख 50 हजार रुपए, तीसरे विजेता टीम को 50 हजार रूपये और चौथे विजेता टीम को 21 हजार नगद के साथ ट्रॉफी दिये जायेंगे. साथ ही प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच एवं अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.
दरअसल, हॉकी की नर्सरी राजनांदगांव में खेली जा रही महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का यहां 80वां वर्ष है. देश की सबसे पुरानी हॉकी प्रतियोगिता में से एक इस प्रतियोगिता की ख्याति देशभर में है. भारत की आजादी से पूर्व 1941 में महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता शुरू हुई.