प्रयागराजः साधु-संतों की तरफ से दिल्ली की धर्म संसद में सनातन बोर्ड बनाने की जो मांग उठी थी, वह जोर पकड़ती जा रही है. इसी कड़ी में संगम नगरी में महाकुंभ के शिविरों को बसाने की तैयारियां करने के लिए पहुंचे संत-महंत भी लगातार इस मांग को पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं.
कुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचे साधु-संतों ने एक स्वर से सनातन बोर्ड को जल्द गठित करने की मांग की उठायी है. संतोंं ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरि से मिलकर उनसे महाकुम्भ में धर्म संसद करके सनातन बोर्ड को बनाने का प्रस्ताव पास करवाकर कुंम्भ की समाप्ति से पहले उसका गठन करवाने की मांग की है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि देश भर के संतों की मांग को देखते 26 जनवरी 2025 को महाकुम्भ में धर्म संसद आयोजित करने का फैसला लिया गया है.
सरकार के नियंत्रण में मठ-मंदिरों को मुक्त कराना जरूरीः आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालका नंद गिरि ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी को मांग पत्र भी दिया है. जिसके जरिये उन्होंने सनातन बोर्ड का गठन जल्द करने की मांग की है. साथ ही सभी अखाड़ों से इस मांग पर एकत्रित होकर पुरजोर तरीके से इस मांग को सरकार से मनवाने के लिए आवाज़ उठाने की मांग की है. आनंद अखाड़े के पीठाधीश्वर ने सनातन बोर्ड के गठन के लिए अपनी तरफ से सहमति पत्र भी अखाड़ा परिषद को दे दिया है. पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर स्वामी महेशानंद गिरि और महामंडलेश्वर स्वामी मां आनंदमयी पुरी ने भी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी से सनातन बोर्ड के गठन के लिए साधु संतों की आवाज को पूरी ताकत के साथ महाकुम्भ से उठाए जाने की मांग की है. संतो का कहना है कि सनातन बोर्ड का गठन करके देश भर के सनातन धर्म से जुड़े मठ-मंदिरों की रक्षा कर सकते हैं. कि जो भी मठ. मंदिर सरकार के नियंत्रण में हैं, उन्हें भी मुक्त कराया जाना अब जरूरी हो गया है.
कुंभ में 26 जनवरी को होगा धर्म संसदः अखाड़ा परिषद से सनातन बोर्ड का गठन करने के लिए संतो को एकजुट करने और धर्म संसद का आयोजन करने के लिए संतो ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी से मांग की है. जिस पर उन्होंने रजामन्दी देते हुए 26 जनवरी को धर्म संसद करने का एलान कर दिया है. जिसमें देश विदेश से जुटने वाले साधु संत सनातन बोर्ड के गठन को लेकर अपने विचार व्यक्त करेंगे और उसी के आधार पर प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा जायेगा. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि धर्म संसद में साधु संतों की तरफ से दिए गए सुझावों के आधार पर प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. जिसके आधार पर सरकार से सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग की जाएगी. देश विदेश के संत-महात्मा 26 जनवरी को महाकुंभ में होने वाली धर्म संसद में आएंगे. इसी में सनातन बोर्ड के गठन का रास्ता साफ हो सकता है.