बागपत : महामंडलेश्वर भैय्या दास महाराज ने 'थूक जिहाद' और 'मूत्र जिहाद' को लेकर नाराजगी जाहिर की है. महामंडलेश्वर ने हिंदुओं से बिना नेमप्लेट वाली दुकानों के बहिष्कार की अपील की है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व और सनातन के लिए संत बलिदान के लिए तैयार हैं. अब माला वाले हाथों में भाला है. उन्होंने हिंदू समाज और युवाओं से एकजुट होने की अपील की.
बागपत के बाला जी धाम डूंडाहेड़ा आश्रम में महामंडलेश्वर भैय्या दास महाराज ने कहा कि जिहाद बंद नहीं किया तो रावण और कंस की तरह हाल होगा. 'थूक जिहाद' और 'मूत्र जिहाद' पर विपक्ष की बोलती बंद हो गई है, फतवा भी नहीं दे रहे. हिन्दुओं को संगठित होना पड़ेगा. जाति पाती छोड़कर के हमें संगठित होना है और दुष्ट कभी प्यार से नहीं मानता है. जिस धर्म में पवित्रता ना हो, इंसानियत ना हो, प्रेम ना हो वो धर्म नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि कुम्भ से पहले भी रोज मुद्दा उठाया जा रहा है, हमारे साधु संत सब इकट्ठा हो रहे हैं. अब तक सब माला हाथ में ले रहे थे, अब सब अपना लाइसेंस बनवाने की तैयारी में हैं. सबके हाथ में भले तैयार हो रहे हैं. सब साधु संत तैयार हैं. सब साधु संत मर मिटने को तैयार हैं. अपने हिंदुत्व को बचाने के लिये संतों की जगह जगह बैठक हो रही है, मीटिंग चल रही है. इस जेहाद को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. सब संत इकट्ठा हैं.
उन्होंने कहा कि हम सब संत बलिदान करने को तैयार हैं. अपने हिंदुत्व के लिए और अपने सनातन धर्म के लिए सभी संत आगे आ रहे हैं और रोज फोन भी आ रहे हैं. ग्रुप बन चुके हैं और सभी संगठित हैं. आम युवा दलों को भी संगठित होने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं हिंदू भाइयों से और देशवासियों से कहता हूं मुस्लिम समुदाय में भी अच्छे लोग हैं, मैं उनसे भी कहता हूं कि यह जो नाना प्रकार के जेहाद चला रखे हैं, इनका खुलकर विरोध करें, दुकानों से सामान लेना बंद करें, ऐसा व्यवहार बंद करें.