उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति बैठक श्री महालोक कंट्रोल रूम स्थित सभाकक्ष में हुई. बैठक में तय किया गया कि महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में जनरेटर लगवाया जाएगा, क्योंकि बिजली संकट के कारण लड्डू प्रसाद निर्माण कार्य में बाधा आती है. संस्थान परिसर में पीएचई विभाग की 20 हजार लीटर क्षमता वाली टंकी से पानी के निर्देश भी दिए गए. संस्थान परिसर में गौशाला है. यहां लगभग 2 सौ गाएं हैं. सीमित स्थान होने के कारण गायों को घूमने फिरने में समस्या है. इसलिए उज्जैन सीमा में लगी मंदिर की रिक्त भूमि पर गौशाला बनेगी. इन गायों को वहां शफ्ट किया जाएगा.
भक्तों की संख्या को देखते हुए शेड बनाने का निर्णय
श्री महाकालेश्वर मंदिर में लाइव प्रसारण, शीघ्र दर्शन, भस्मार्ती बुकिंग, मोबाइल लॉकर, सीसीटीवी की संख्या में वृद्धि आदि होने से इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने पर फोकस किया गया. इसके अलावा प्रबंध समिति द्वारा संचालित प्रकल्पों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं को ध्यान रखते हुए निविदाएं जारी की गई है. खाद्यान सामग्री, गौशाला पशु आहार सामग्री, साग-सब्जी, टेंट, विद्युत सज्जा आदि के लिए जारी निविदाओं का अनुमोदन किया गया. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए शेड का निर्माण कार्य कराने पर सहमति बनी.
ALSO READ: |
मंदिर की सारी केबल अंडरग्राउंड करने पर सहमति
बैठक में ये भी तय किया गया कि अन्नक्षेत्र के पास स्थित भूखंड पर लड्डू प्रसाद यूनिट का निर्माण कार्य कराया जाएगा. इसके लिए वास्तुविद् नितिन श्रीमाली से प्रोजेक्ट तैयार कराकर उज्जैन विकास प्राधिकरण को भेजा गया. इसके अलावा प्रशासनिक कार्यालय के समीप रिक्त स्थल पर उज्जैन विकास प्राधिकरण से कार्यालय का विस्तार कराने पर सहमति बनी. मंदिर परिसर स्थित ओपन केबलिंग एवं वायरिंग को भूमिगत करने एवं विद्युत व्यवस्था के सौन्दर्यीकरण किये जाने कार्य की राशि भी स्वीकृत की गई.