उज्जैन : महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की नई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए कलेक्टर मौके पर पहुंचे. बता दें कि अब भस्म आरती में प्रवेश पाने के लिए रिस्ट बैंड की व्यवस्था की गई है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने ये नई व्यवस्था बनाई है. भस्म आरती में शामिल होने के लिए भक्तों को आरएफआईडी रिस्ट बैंड दिखानी होगी. इसी के बाद ही प्रवेश मिलेगा. मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व पुलिस व अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार से शुरू हुई इस नई व्यवस्था का जायजा लिया.
भस्म आरती में प्रवेश के लिए कैसे मिलेगा रिस्ट बैंड
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया "शुक्रवार से भस्म आरती में सम्मिलित होने वाले भक्तों रिस्ट बैंड के माध्यम से प्रवेश देना प्रारंभ किया गया है. इसके तहत श्री महाकाल महालोक मानसरोवर भवन से जनरल व अवंतिका द्वार (द्वार क्रमांक 01) प्रोटोकॉलधारी श्रद्धालु को मोबाइल नंबर बताने के बाद रिस्ट बैंड मिलेगा. इस नई व्यवस्था से अनधिकृत प्रवेश करने वालों पर रोक लगाई जा सकेगी. सभी के लिये रिस्ट बैंड को अनिवार्य किया गया है."
- महाकाल मंदिर की भस्म आरती में एंट्री होगी हाईटेक, RFID बैंड पहनने पर ही मिल सकेगा दर्शन
- भस्म आरती के नाम पर फिर ठगी, आप ये गाइडलाइन समझ लें तो नहीं होगी धोखाधड़ी
दर्शन संबंधी अन्य जानकारी व शिकायत के लिए यहां करें संपर्क
महाकाल मंदिर समिति का कहना है कि भस्म आरती की व्यवस्था ठीक करने के लिए ये कदम उठाया गया है. इससे सभी व्यवस्थाओं में पारदर्शिता आएगी. साथ ही महाकालेश्वर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ किसी प्रकार की कोई ठगी नहीं हो सकेगी. वहीं, महाकाल मंदिर में दर्शन संबंधी अन्य जानकारी व शिकायत के लिए मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com के साथ मंदिर के टोलफ्री नम्बर 18002331008 पर संपर्क किया जा सकता है.