ETV Bharat / state

महाकालेश्वर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया, महाकाल लोक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झूमे भक्त - महाकाल लोक में कार्यक्रम

अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उज्जैन के महाकाल मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. महाकाल लोक में विभिन्न तरह के कार्यक्रम चल रहे हैं. Mahakaleshwar temple news

Mahakaleshwar temple attractive decorated
महाकालेश्वर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 3:34 PM IST

उज्जैन। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 22 जनवरी तक रामलला की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर को आकर्षक विद्युत साज से सजाया गया है. इसी के साथ महाकाल मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है. महाकाल लोक घूमने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं. जिसमें श्रद्धालु राम की भक्ति में डूबे नजर आए.

भजनों की शानदार प्रस्तुति : महाकाल लोक में राम भजन पर भक्ति में श्रद्धालु लीन हो गए. महाकालेश्वर मंदिर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव जैसा माहौल है. निरंजन जूनवाल द्वारा श्री महाकाल महालोक में भजनों की प्रस्तुति दी गई.बता दें कि अयोध्या में रामलला के आगमन को लेकर विभिन्न प्रकार के आयोजन हो रहे हैं. वहीं देव स्थलों पर पूजन, पाठ, हनुमान चालीसा के पाठ से लेकर तमाम प्रकार की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं.

ALSO READ:

महाकाल मंदिर जगमग : महाकालेश्वर मंदिर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. महाकालेश्वर मंदिर के प्रांगण में निरंजन जूनवाल द्वारा श्री महाकाल में भजनों की प्रस्तुति दी गई. महाकालेश्वर मंदिर में आकर्षण विद्युत सज्जा देखते ही बनती है. पूरे मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. महाकाल लोक में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने भी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. कार्यक्रम में राम भक्ति में श्रद्धालु झूमते नजर आ रहे हैं.

उज्जैन। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 22 जनवरी तक रामलला की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर को आकर्षक विद्युत साज से सजाया गया है. इसी के साथ महाकाल मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है. महाकाल लोक घूमने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं. जिसमें श्रद्धालु राम की भक्ति में डूबे नजर आए.

भजनों की शानदार प्रस्तुति : महाकाल लोक में राम भजन पर भक्ति में श्रद्धालु लीन हो गए. महाकालेश्वर मंदिर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव जैसा माहौल है. निरंजन जूनवाल द्वारा श्री महाकाल महालोक में भजनों की प्रस्तुति दी गई.बता दें कि अयोध्या में रामलला के आगमन को लेकर विभिन्न प्रकार के आयोजन हो रहे हैं. वहीं देव स्थलों पर पूजन, पाठ, हनुमान चालीसा के पाठ से लेकर तमाम प्रकार की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं.

ALSO READ:

महाकाल मंदिर जगमग : महाकालेश्वर मंदिर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. महाकालेश्वर मंदिर के प्रांगण में निरंजन जूनवाल द्वारा श्री महाकाल में भजनों की प्रस्तुति दी गई. महाकालेश्वर मंदिर में आकर्षण विद्युत सज्जा देखते ही बनती है. पूरे मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. महाकाल लोक में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने भी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. कार्यक्रम में राम भक्ति में श्रद्धालु झूमते नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.