उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. शनिवार को बाबा महाकाल के दर्शन के लिए लाइन में खड़े श्रद्धालुओं के बीच धक्का-मुक्की को लेकर विवाद हो गया. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि महाराष्ट्र के मुंबई से आये श्रद्धालु और आंध्र प्रदेश से आए श्रद्धालु के बीच मारपीट हो गई. इस घटना में आंध्र प्रदेश से आये श्रद्धालु घायल हो गये. महाकाल मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड्स ने बीच बचाव कर महाकाल चौकी पहुंचाया. जहां से घायल श्रद्धालु को महाकाल मंदिर के अस्पताल में भेज दिया गया. घायल को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
अक्सर होती है मारपीट
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं. कभी महाकालेश्वर मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड विवाद करते नजर आते हैं, तो कभी श्रद्धालु आपस में तू तू- मैं मैं करते नजर आते हैं. इन विवादों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किया गया है. ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है जिसके कारण विवाद की स्थिति बनती है.
आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु रघुराज हुए घायल
श्रद्धालु रघुराज ने बताया कि "हम लोग उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए लाइन में खड़े थे. तभी मुम्बई से आए कपल को धक्का लग गया, जिससे विवाद शुरू हो गया. मुंबई के श्रद्धालु ने मारपीट शुरू कर दी, जिसके चलते में सिर में चोट लग गई और खून निकल आया. मारपीट हंगामा देखकर वहां भीड़ जमा हो गई. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को अलग किया और दोनों को महाकाल थाना चौकी पहुंचाया. दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है."