ETV Bharat / state

जन विश्वास रैली में कार्यकर्ताओं का पटना आना शुरू, यहां किए गए ठहरने और खाने-पीने के इंतजाम, एक क्लिक में जानें डिटेल

पटना में कल जन विश्वास महारैली को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के नेताओं ने जबरदस्त इंतजाम किया हुआ है. विधायकों के आवास के बाहर पंडाल बनाकर ठहरने का इंतजाम किया या है. कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 5:08 PM IST

पटना : पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 3 मार्च को जन विश्वास महारैली के माध्यम से एक बार फिर से लालू प्रसाद एवं तेजस्वी प्रसाद यादव अपनी शक्ति का एहसास करवाने में जुटे हैं. रैली को सफल बनाने के लिए राजद के सभी नेता पूरी ताकत लगा दी है. रैली में आने वाले लोगों को किसी तरीके से कोई परेशानी ना हो इसके लिए हर नेता के यहां व्यवस्था की गई है. कार्यकर्ताओं की सहूलियत के लिए जिलेवार पंडाल बनाए गए हैं. सबसे ज्यादा लोगों के ठहरने की व्यवस्था वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में की गई है.

गांधी मैदान से भी ज्यादा भीड़ मैदान के बाहर दिखेगी : राजद के वरिष्ठ नेता और महागठबंधन सरकार में मंत्री रहे आलोक मेहता के आवास पर कार्यकर्ताओं को रहने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. आलोक मेहता का कहना है कि सीमित संसाधन में और कार्यकर्ताओं के सहयोग से जितना भी बन पा रहा है, वह करने का प्रयास कर रहे हैं. ताकि किसी कार्यकर्ता को तकलीफ ना हो. आलोक मेहता का दावा है कि गांधी मैदान के अंदर जितनी भीड़ रहेगी उससे ज्यादा भीड़ गांधी मैदान के बाहर रहेगी.

3000 लोगों के लिए बन रहा है खाना : पूर्व मंत्री आलोक मेहता के आवास पर आज से ही रसोईया खाना बनाने में जुट गए हैं. 3000 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. आज कार्यकर्ताओं के लिए खीर पूड़ी एवं सब्जी की व्यवस्था की गई है. कल के लिए चावल-दाल और दो तरीके की सब्जी की व्यवस्था की गई है. खाने के साथ-साथ ठहरने की भी पूरी व्यवस्था की गई है, ताकि दूर दराज से आए कार्यकर्ताओं को किसी तरीके की परेशानी ना हो. राजद का दावा है कि कल की जन विश्वास रैली ऐतिहासिक होगी. पटना की सड़कों पर सिर्फ जनसैलाब ही दिखाई देगा. इसीलिए राजधानी पटना के सभी प्रमुख ग्राउंड में रैली में आने वाले लोगों का लिए रहने की व्यवस्था की गई है.

वेटनरी ग्राउंड में सबसे बड़ा पंडाल : रैली में शामिल होने वालों के लिए पटना के वेटनरी ग्राउंड में 60 हजार स्क्वायर फीट में पंडाल बनाया गया है. जिसमें बिहार के चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, कटिहार, सीवान गोपालगंज, शेखपुरा, लखीसराय के कार्यकर्ताओं को उठाने की व्यवस्था की गई है. पटना की वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में 30 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. वैसे राजद के नेताओं का दावा है कि पूरे ग्राउंड में 50 हजार से ज्यादे लोग रुकेंगे.

कार्यकर्ताओं के जिलावार रुकने के किए गए इंतजाम : राज्यभर से आने वाले लोगों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर की गई है जो स्थान निर्धारित किये गये हैं उसमें वेटनरी काॅलेज मैदान शिविर में पूर्वी चम्पारण, शिवहर, कटिहार, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, समस्तीपुर, लखीसराय एवं शेखपुरा, पटना (मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर एवं पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र को छोड़कर शेष भाग), नालंदा, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा के कार्यकर्ता रुकेंगे.

जन विश्वास रैली में बड़े नेताओं को जिम्मेदारी : जबकि दीघा के जर्नादन घाट शिविर में पश्चिमी चमपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णियां, मधेपुरा, सहरसा के कार्यकर्ता और गर्दनीबाग मंत्री आवास परिसर के सामने स्थित शिविर में गया, जमुई, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण, खगडि़या, भागलपुर, बांका, मुंगेर, पटना (सिर्फ मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर एवं पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र के नागरिक), बक्सर, जहानाबाद के कार्यकर्ता डेरा डालेंगे. एमएलसी काॅलोनी आर ब्लाॅक में बड़े पंडाल बनाए गए हैं जहां ठहराने की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे जन विश्वास महारैली में पूरे राज्यभर से आने वाले लोगों के लिए स्थानीय स्तर पर विधायक अपने-अपने फ्लैट पर ठहरने की व्यवस्था किए हैं.

ये भी पढ़ें-

पटना : पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 3 मार्च को जन विश्वास महारैली के माध्यम से एक बार फिर से लालू प्रसाद एवं तेजस्वी प्रसाद यादव अपनी शक्ति का एहसास करवाने में जुटे हैं. रैली को सफल बनाने के लिए राजद के सभी नेता पूरी ताकत लगा दी है. रैली में आने वाले लोगों को किसी तरीके से कोई परेशानी ना हो इसके लिए हर नेता के यहां व्यवस्था की गई है. कार्यकर्ताओं की सहूलियत के लिए जिलेवार पंडाल बनाए गए हैं. सबसे ज्यादा लोगों के ठहरने की व्यवस्था वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में की गई है.

गांधी मैदान से भी ज्यादा भीड़ मैदान के बाहर दिखेगी : राजद के वरिष्ठ नेता और महागठबंधन सरकार में मंत्री रहे आलोक मेहता के आवास पर कार्यकर्ताओं को रहने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. आलोक मेहता का कहना है कि सीमित संसाधन में और कार्यकर्ताओं के सहयोग से जितना भी बन पा रहा है, वह करने का प्रयास कर रहे हैं. ताकि किसी कार्यकर्ता को तकलीफ ना हो. आलोक मेहता का दावा है कि गांधी मैदान के अंदर जितनी भीड़ रहेगी उससे ज्यादा भीड़ गांधी मैदान के बाहर रहेगी.

3000 लोगों के लिए बन रहा है खाना : पूर्व मंत्री आलोक मेहता के आवास पर आज से ही रसोईया खाना बनाने में जुट गए हैं. 3000 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. आज कार्यकर्ताओं के लिए खीर पूड़ी एवं सब्जी की व्यवस्था की गई है. कल के लिए चावल-दाल और दो तरीके की सब्जी की व्यवस्था की गई है. खाने के साथ-साथ ठहरने की भी पूरी व्यवस्था की गई है, ताकि दूर दराज से आए कार्यकर्ताओं को किसी तरीके की परेशानी ना हो. राजद का दावा है कि कल की जन विश्वास रैली ऐतिहासिक होगी. पटना की सड़कों पर सिर्फ जनसैलाब ही दिखाई देगा. इसीलिए राजधानी पटना के सभी प्रमुख ग्राउंड में रैली में आने वाले लोगों का लिए रहने की व्यवस्था की गई है.

वेटनरी ग्राउंड में सबसे बड़ा पंडाल : रैली में शामिल होने वालों के लिए पटना के वेटनरी ग्राउंड में 60 हजार स्क्वायर फीट में पंडाल बनाया गया है. जिसमें बिहार के चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, कटिहार, सीवान गोपालगंज, शेखपुरा, लखीसराय के कार्यकर्ताओं को उठाने की व्यवस्था की गई है. पटना की वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में 30 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. वैसे राजद के नेताओं का दावा है कि पूरे ग्राउंड में 50 हजार से ज्यादे लोग रुकेंगे.

कार्यकर्ताओं के जिलावार रुकने के किए गए इंतजाम : राज्यभर से आने वाले लोगों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर की गई है जो स्थान निर्धारित किये गये हैं उसमें वेटनरी काॅलेज मैदान शिविर में पूर्वी चम्पारण, शिवहर, कटिहार, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, समस्तीपुर, लखीसराय एवं शेखपुरा, पटना (मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर एवं पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र को छोड़कर शेष भाग), नालंदा, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा के कार्यकर्ता रुकेंगे.

जन विश्वास रैली में बड़े नेताओं को जिम्मेदारी : जबकि दीघा के जर्नादन घाट शिविर में पश्चिमी चमपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णियां, मधेपुरा, सहरसा के कार्यकर्ता और गर्दनीबाग मंत्री आवास परिसर के सामने स्थित शिविर में गया, जमुई, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण, खगडि़या, भागलपुर, बांका, मुंगेर, पटना (सिर्फ मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर एवं पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र के नागरिक), बक्सर, जहानाबाद के कार्यकर्ता डेरा डालेंगे. एमएलसी काॅलोनी आर ब्लाॅक में बड़े पंडाल बनाए गए हैं जहां ठहराने की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे जन विश्वास महारैली में पूरे राज्यभर से आने वाले लोगों के लिए स्थानीय स्तर पर विधायक अपने-अपने फ्लैट पर ठहरने की व्यवस्था किए हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.