ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ को मिला प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल होने का निमंत्रण - MAHA KUMBH 2025

13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ. उत्तर प्रदेश के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कानून व्यवस्था है चाक चौबंद.

MAHA KUMBH 2025
छत्तीसगढ़ को मिला निमंत्रण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 10, 2024, 5:29 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 5:53 PM IST

रायपुर: महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ को खास निमंत्रण मिला है. प्रयागराज महाकुंभ का निमंत्रण लेकर उत्तर प्रदेश के दो मंत्री रायपुर पहुंचे हैं. दोनों मंत्रियों ने छत्तीसगढ़ की जनता, प्रदेश के सीएम और राज्यपाल को महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. महाकुंभ का निमंत्रण लेकर आए मंत्रियों ने कहा कि कानून व्यवस्था और सुविधाओं का हमने खास ध्यान रखा है. महाकुंभ को सफल बनाने के लिए हम सभी से महाकुंभ में शामिल होने की की अपील करते हैं.

प्रयागराज महाकुंभ 2025: छत्तीसगढ़ की जनता को महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण देने आए यूपी सरकार के मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. यूपी सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का चाक चौबंद इंतजाम है. महाकुंभ में आने वाले भक्तों के लिए हमने खास इंतजाम किए हैं. किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत लोगों को नहीं होगी. मेहमानों के लिए पूरा प्रयागराज सज चुका है.

छत्तीसगढ़ को मिला निमंत्रण (ETV Bharat)

सवाल: किस तरह का आयोजन प्रयागराज महाकुंभ 2025 में इस बार किया गया है ?
जवाब: बहुत ही दिव्य और भव्य आयोजन किया जा रहा है. 45 करोड़ लोगों के आने जाने और ठहरने की व्यवस्था यूपी सरकार ने की है. टेंट सिटी बनाया गया है. बहुत सुंदर आयोजन होने जा रहा है.

सवाल: इस महाकुंभ को डिजिटल महाकुंभ का नाम दिया गया इसके पीछे क्या वजह है ?
जवाब: डिजिटल महाकुंभ नाम देने के पीछे की वजह यह है कि यहां पर हम पूरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम एआई तकनीक की मदद से पूरी गिनती और जानकारी को जुटाएंगे. कितने लोग महाकुंभ में शामिल होने आए ये डेटा भी रखेंगे. महाकुंभ में आने वाले लोगों के हाथों में बैंड लगाएंगे. बैंड से उनकी जानकारी और उनकी सुरक्षा का भी प्रबंध किया जाएगा. जरुरत पड़ने पर बैंड के जरिए ट्रैक भी किया जा सकेगा. लोगों की सुविधा के लिए हमने कमान रुम बनाया है. टेक्नोलॉजी के जरिए हम हर काम को मुकम्मल करेंगे.

सवाल: सुरक्षा की क्या व्यवस्था है महाकुंभ में ?
जवाब: महाकुंभ में आए लोगों की सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से हमने 50 हजार जवानों की तैनाती की है. सभी सुरक्षा कर्मी 24 घंटे शिफ्ट के हिसाब से महाकुंभ में तैनात रहेंगे.

सवाल: कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं, उससे निपटने की क्या तैयारी है ?
जवाब: उत्तर प्रदेश में किसी की हिम्मत नहीं है कि वहां की व्यवस्था खराब कर सके.

सवाल: महाकुंभ को लेकर छत्तीसगढ़िया लोगों के लिए क्या कहेंगे ?
जवाब: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में हम सबको शामिल होने का निमंत्रण देने आए हैं. आप उत्तर प्रदेश आएं और प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होकर धर्म लाभ लें.

महाकुंभ 2025 : कितने सालों पर होता है आयोजन, क्या है निर्धारित होने की प्रक्रिया, जानें सबकुछ
महाकुंभ में एंट्री करते ही श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे 50 हजार खूबसूरत पौधे
महाकुंभ मेला 2025: अब नहीं भटकेंगे श्रद्धालु, Google Navigation दिखाएगा कुंभ स्थलों का रास्ता
महाकुंभ पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की रेलवे की तैयारी, जानें उससे पहले मौसम विभाग से क्यों करेगा परामर्श

रायपुर: महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ को खास निमंत्रण मिला है. प्रयागराज महाकुंभ का निमंत्रण लेकर उत्तर प्रदेश के दो मंत्री रायपुर पहुंचे हैं. दोनों मंत्रियों ने छत्तीसगढ़ की जनता, प्रदेश के सीएम और राज्यपाल को महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. महाकुंभ का निमंत्रण लेकर आए मंत्रियों ने कहा कि कानून व्यवस्था और सुविधाओं का हमने खास ध्यान रखा है. महाकुंभ को सफल बनाने के लिए हम सभी से महाकुंभ में शामिल होने की की अपील करते हैं.

प्रयागराज महाकुंभ 2025: छत्तीसगढ़ की जनता को महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण देने आए यूपी सरकार के मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. यूपी सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का चाक चौबंद इंतजाम है. महाकुंभ में आने वाले भक्तों के लिए हमने खास इंतजाम किए हैं. किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत लोगों को नहीं होगी. मेहमानों के लिए पूरा प्रयागराज सज चुका है.

छत्तीसगढ़ को मिला निमंत्रण (ETV Bharat)

सवाल: किस तरह का आयोजन प्रयागराज महाकुंभ 2025 में इस बार किया गया है ?
जवाब: बहुत ही दिव्य और भव्य आयोजन किया जा रहा है. 45 करोड़ लोगों के आने जाने और ठहरने की व्यवस्था यूपी सरकार ने की है. टेंट सिटी बनाया गया है. बहुत सुंदर आयोजन होने जा रहा है.

सवाल: इस महाकुंभ को डिजिटल महाकुंभ का नाम दिया गया इसके पीछे क्या वजह है ?
जवाब: डिजिटल महाकुंभ नाम देने के पीछे की वजह यह है कि यहां पर हम पूरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम एआई तकनीक की मदद से पूरी गिनती और जानकारी को जुटाएंगे. कितने लोग महाकुंभ में शामिल होने आए ये डेटा भी रखेंगे. महाकुंभ में आने वाले लोगों के हाथों में बैंड लगाएंगे. बैंड से उनकी जानकारी और उनकी सुरक्षा का भी प्रबंध किया जाएगा. जरुरत पड़ने पर बैंड के जरिए ट्रैक भी किया जा सकेगा. लोगों की सुविधा के लिए हमने कमान रुम बनाया है. टेक्नोलॉजी के जरिए हम हर काम को मुकम्मल करेंगे.

सवाल: सुरक्षा की क्या व्यवस्था है महाकुंभ में ?
जवाब: महाकुंभ में आए लोगों की सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से हमने 50 हजार जवानों की तैनाती की है. सभी सुरक्षा कर्मी 24 घंटे शिफ्ट के हिसाब से महाकुंभ में तैनात रहेंगे.

सवाल: कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं, उससे निपटने की क्या तैयारी है ?
जवाब: उत्तर प्रदेश में किसी की हिम्मत नहीं है कि वहां की व्यवस्था खराब कर सके.

सवाल: महाकुंभ को लेकर छत्तीसगढ़िया लोगों के लिए क्या कहेंगे ?
जवाब: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में हम सबको शामिल होने का निमंत्रण देने आए हैं. आप उत्तर प्रदेश आएं और प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होकर धर्म लाभ लें.

महाकुंभ 2025 : कितने सालों पर होता है आयोजन, क्या है निर्धारित होने की प्रक्रिया, जानें सबकुछ
महाकुंभ में एंट्री करते ही श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे 50 हजार खूबसूरत पौधे
महाकुंभ मेला 2025: अब नहीं भटकेंगे श्रद्धालु, Google Navigation दिखाएगा कुंभ स्थलों का रास्ता
महाकुंभ पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की रेलवे की तैयारी, जानें उससे पहले मौसम विभाग से क्यों करेगा परामर्श
Last Updated : Dec 10, 2024, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.