नूंह: हरियाणा के नूंह में जादू के हैरत अंगेज कारनामों से लोगों को रोमांचित करने के लिए विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर स्थानीय सद्वभावना में 1 अगस्त से 4 अगस्त तक जिलावासियों का मनोरंजन करेंगे. इस दौरान दर्शकों के लिए फ्री प्रवेश रहेगा. मीडिया से बातचीत के दौरान जादूगर सम्राट शंकर ने पत्रकारों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया. उनके जादू के कौशल और कल्पनाशीलता ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया. इस दौरान जादूगर सम्राट शंकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जादू आज भी हमारे जीवन का एक हिस्सा हो सकता है.
'अंधविश्वास को दूर करना चाहते हैं': जादूगर सम्राट ने कहा कि वह जादू से लोगों के दिमाग में अंधविश्वास को दूर करना चाहते हैं. लोगों को यह दिखाना चाहते हैं कि जादू विज्ञान पर आधारित एक कला है. उन्होंने कहा कि वह अफने शो में जल बचाओ, बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ से लेकर पर्यावरण, शिक्षा और परिवार नियोजन जैसे कई मुद्दों के महत्व का संदेश भी देते हैं. जो कि समाज कल्याण के हित में है.
'जादू एक कला है': जादूगर सम्राट शंकर ने कहा कि जादू एक कला है. जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देखता है. यह सब योग और हाथ की सफाई का कमाल है. जादू के हैरतअंकेज कारनामों से सबको रोमांचित करने के लिए जादूगर सम्राट शंकर सूचना, जनसंपर्क, भाषा व संस्कृति विभाग हरियाणा के तत्वावधान व जिला प्रशासन के सहयोग से अपने जादू के शो के जरिए जिलावासियों को भी रोमांचित करेंगे.