बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर पुलिस लाइन मैदान में मंगलवार को जादू खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाराष्ट्र से आए जादूगरों ने जादू का खेल दिखाकर पुलिस जवानों और उनके परिवार का मनोरंजन किया.
महाराष्ट्र से आए जादूगर: बलरामपुर जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन में पुलिस कल्याणकारी गतिविधि के तहत जादू के खेल का आयोजन कराया गया. जिसमें नागपुर महाराष्ट्र के कलाकारों जादूगर नजीर खान और जादूगर रहमान ने अपने हाथों की सफाई और कला दिखाई. जादूगरों ने जादू दिखाकर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में उपस्थित पुलिस स्टाफ और परिवार के सदस्यों और बच्चों का जमकर मनोरंजन किया.
पुलिस लाइन में जादू का खेल: बलरामपुर जिले के रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन ने बताया कि नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस लाइन में जादू का खेल दिखाने का कार्यक्रम रखा गया. नागपुर से दो जादूगर यहां जादू का खेल दिखाने आए हैं. यहां पुलिस लाइन कॉलोनी के बच्चे, माता-पिता और अभिभावक सभी लोग पहुंचे. सभी में उत्साह था, उनका मनोरंजन हुआ और सभी ने जादू के खेल का आनंद लिया.
जादूगर ने बच्चों को दी ट्रिक्स: पुलिस लाइन में आयोजित जादू खेल कार्यक्रम में जादूगर के द्वारा बच्चों को जादू के कुछ ट्रिक्स के बारे में भी बताया गया. ये देखकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे. सैकड़ों की संख्या में पुलिस परिवार के सदस्यों ने जादू कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया.