ETV Bharat / state

बलरामपुर पुलिस ने देखा जादू, वर्दीवालों को जादूगरों ने सिखाए ये ट्रिक्स - Magic Show - MAGIC SHOW

Magic show in Balrampur, Balrampur Police Line आम रूटीन से हटकर बलरामपुर पुलिस ने मैजिक शो का मजा लिया. महाराष्ट्र के नागपुर से आए दो जादूगरों ने पुलिस जवान और उनके परिवारों को जादू दिखाया और उनका मनोरंजन किया.

Magic show in Balrampur
बलरामपुर में मैजिक शो (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 31, 2024, 10:51 AM IST

Updated : Jul 31, 2024, 12:52 PM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर पुलिस लाइन मैदान में मंगलवार को जादू खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाराष्ट्र से आए जादूगरों ने जादू का खेल दिखाकर पुलिस जवानों और उनके परिवार का मनोरंजन किया.

महाराष्ट्र से आए जादूगर: बलरामपुर जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन में पुलिस कल्याणकारी गतिविधि के तहत जादू के खेल का आयोजन कराया गया. जिसमें नागपुर महाराष्ट्र के कलाकारों जादूगर नजीर खान और जादूगर रहमान ने अपने हाथों की सफाई और कला दिखाई. जादूगरों ने जादू दिखाकर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में उपस्थित पुलिस स्टाफ और परिवार के सदस्यों और बच्चों का जमकर मनोरंजन किया.

बलरामपुर में मैजिक शो (ETV Bharat Chhattisgarh)

पुलिस लाइन में जादू का खेल: बलरामपुर जिले के रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन ने बताया कि नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस लाइन में जादू का खेल दिखाने का कार्यक्रम रखा गया. नागपुर से दो जादूगर यहां जादू का खेल दिखाने आए हैं. यहां पुलिस लाइन कॉलोनी के बच्चे, माता-पिता और अभिभावक सभी लोग पहुंचे. सभी में उत्साह था, उनका मनोरंजन हुआ और सभी ने जादू के खेल का आनंद लिया.

बलरामपुर पुलिस लाइन में मैजिक शो (ETV Bharat Chhattisgarh)

जादूगर ने बच्चों को दी ट्रिक्स: पुलिस लाइन में आयोजित जादू खेल कार्यक्रम में जादूगर के द्वारा बच्चों को जादू के कुछ ट्रिक्स के बारे में भी बताया गया. ये देखकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे. सैकड़ों की संख्या में पुलिस परिवार के सदस्यों ने जादू कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया.

बलरामपुर में भारी बारिश के बीच जमीन पर घूम रही मौत, स्नेक बाइट से फिर हुई एक मौत - Snake Bite Cases In Balrampur
छत्तीसगढ़ में रेलवे का फुल ऑन एक्शन, हो जाएं अलर्ट नहीं तो लगेगी बड़ी चपत, पूरी खबर पढ़िए - RPF arrested illegal ticket brokers
छत्तीसगढ़ के आत्मानंद स्कूल में एक साथ निकले तीन नाग, मची चीख पुकार - Cobra Snake In Atmanand School

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर पुलिस लाइन मैदान में मंगलवार को जादू खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाराष्ट्र से आए जादूगरों ने जादू का खेल दिखाकर पुलिस जवानों और उनके परिवार का मनोरंजन किया.

महाराष्ट्र से आए जादूगर: बलरामपुर जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन में पुलिस कल्याणकारी गतिविधि के तहत जादू के खेल का आयोजन कराया गया. जिसमें नागपुर महाराष्ट्र के कलाकारों जादूगर नजीर खान और जादूगर रहमान ने अपने हाथों की सफाई और कला दिखाई. जादूगरों ने जादू दिखाकर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में उपस्थित पुलिस स्टाफ और परिवार के सदस्यों और बच्चों का जमकर मनोरंजन किया.

बलरामपुर में मैजिक शो (ETV Bharat Chhattisgarh)

पुलिस लाइन में जादू का खेल: बलरामपुर जिले के रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन ने बताया कि नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस लाइन में जादू का खेल दिखाने का कार्यक्रम रखा गया. नागपुर से दो जादूगर यहां जादू का खेल दिखाने आए हैं. यहां पुलिस लाइन कॉलोनी के बच्चे, माता-पिता और अभिभावक सभी लोग पहुंचे. सभी में उत्साह था, उनका मनोरंजन हुआ और सभी ने जादू के खेल का आनंद लिया.

बलरामपुर पुलिस लाइन में मैजिक शो (ETV Bharat Chhattisgarh)

जादूगर ने बच्चों को दी ट्रिक्स: पुलिस लाइन में आयोजित जादू खेल कार्यक्रम में जादूगर के द्वारा बच्चों को जादू के कुछ ट्रिक्स के बारे में भी बताया गया. ये देखकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे. सैकड़ों की संख्या में पुलिस परिवार के सदस्यों ने जादू कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया.

बलरामपुर में भारी बारिश के बीच जमीन पर घूम रही मौत, स्नेक बाइट से फिर हुई एक मौत - Snake Bite Cases In Balrampur
छत्तीसगढ़ में रेलवे का फुल ऑन एक्शन, हो जाएं अलर्ट नहीं तो लगेगी बड़ी चपत, पूरी खबर पढ़िए - RPF arrested illegal ticket brokers
छत्तीसगढ़ के आत्मानंद स्कूल में एक साथ निकले तीन नाग, मची चीख पुकार - Cobra Snake In Atmanand School
Last Updated : Jul 31, 2024, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.